नई दिल्ली. एक्ट्रेस स्नेहा पॉल ने ऐसी कई वेब सीरीज में काम किया है, जिसे देखने की हिम्मत आप परिवार संग तो नहीं जुटा सकते. एक्ट्रेस ने कैमरे के सामने अपने कपड़े उतारने पर भी कोई गुरेज नहीं किया.
स्नेहा पॉल की वेब सीरीज ‘चरमसुख चॉल हाउस’ पिछले समय में काफी चर्चा में रही. इस सीरीज में उन्होंने खूब बोल्ड सीन्स दिए थे.
‘चरमसुख चॉल हाउस’ की सफलता के बाद इसका दूसरा सीजन ‘चरमसुख चॉल हाउस 2’ रिलीज हुआ. ‘चरमसुख चॉल हाउस 2’ में भी स्नेहा पॉल ने सारी मर्यादाओं को तोड़ दिया था. उन्होंने ऐसे-ऐसे सीन्स दिए, जिसे आप सिर्फ कमरा बंद करके ही देख सकते हैं.
‘चरमसुख’ वेब सीरीज के अलावा स्नेहा पॉल ‘लाल लिहाफ’ वेब सीरीज में भी नजर चुकी है. इस सीरीज में भी स्नेहा पॉल ने काफी इंटीमेट सीन्स दिए थे.
स्नेहा पॉल की इन वेब सीरीज को फैमिली के साथ देखने की गलती मत करना क्योंकि इनमें बोल्डनेस की भरमार है और अगर आप देखने की हिम्मत जुटाते भी हैं तो काफी सतर्क रहिएगा.