नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह पिछले कुछ समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं. वह प्रोड्यूसर और एक्टर जैकी भगनानी को डेट कर रही हैं. दोनों को अक्सर साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए स्पॉट किया जाता है. अब कपल का एक वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों का अंदाज फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आया कपल
सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें रकुल और जैकी एक-दूसरे का हाथ थामे हुए दिखाई दिए. दोनों कैफे से बाहर निकल रहे थे, तभी पैपराजी ने उन्हें स्पॉट कर लिया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैकी और रकुल कैफे से निकलकर अपनी कार की तरफ जा रहे हैं और फोटोग्राफर्स उनकी तस्वीरें क्लिक कर रहे हैं.

जैकी भगनानी ने फैन संग खिंचवाई सेल्फी
जैकी गर्लफ्रेंड रकुल को कार में बैठा देते हैं फिर फैंस के साथ सेल्फी खिंचवाते हैं. इस दौरान रकुल प्रीत सिंह ब्लू टी-शर्ट और लाइट डेनिम जींस में बेहद खूबसूरत लगीं. वहीं, जैकी भगनानी ऑरेंज हुडी में हैंडसम दिखाई दिए. मालूम हो कि रकुल ने पिछले साल जैकलीन भगनानी के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी. एक इंटरव्यू के दौरान रकुल ने बताया था कि वह जैकी को डेट कर रही हैं. मालूम हो कि जैकी भगनानी मशहूर प्रोड्यूसर वाशु भगनानी के बेटे हैं.

रकुल प्रीत सिंह की फिल्में
रकुल प्रीत सिंह के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म ‘अटैक’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है, जिसमें उन्होंने जॉन अब्राहम और जैकलीन फर्नांडिस के साथ काम किया है. हालांकि, इस एक्शन-ड्रामा मूवी ने बॉक्स ऑफिस धीमी शुरुआत की है लेकिन फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसके अलावा रकुल ‘रनवे 34’, ‘डॉक्टर जी’, ‘छतरीवाली’, ‘मिशन सिंडरेला’ और ‘थैंक्यू गॉड’ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.