मेरठ. कोशिश करना हमारे हाथ में होता है। कई बार जो हम सोचते हैं, वह हासिल नहीं होता, हो सकता है वह आपके लिए बना ही न हो। इसके लिए मन को दुखी नहीं करना चाहिए। यह बात शनिवार को जेपी रेजीडेंसी फेस 2 के प्री-लांचिंग समारोह में पहुंची एक्ट्रेस डेजी शाह ने पत्रकार वार्ता में कहीं।

मुम्‍बई में जन्‍मी डेजी शाह को सलमान खान की फिल्‍म जय हो से बड़ा ब्रेक मिला था, लेकिन फिल्‍म को अपेक्षित सफलता नहीं मिली। इस कारण उनका करियर बहुत आगे नहीं गया। हालांकि हेट स्‍टोरी 3 और रेस 3 आदि फिल्‍मों में उन्‍हें पसंद किया गया।

उन्‍होंने अपने करियर की शुरुआत काफी छोटी उम्र में माडलिंग से की थी। जब वह कक्षा दस में पढ़ रहीं थीं तो उस दौरान भी उन्‍होंने माडलिंग कंपटिशन में अवार्ड जीता था। कुछ साउथ की फिल्‍मों में भी उन्‍होंने काम किया। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य से ट्रेनिंग ली और उनकी सहायक भी रहीं। इसके बाद उन्‍हें सलमान खान की हीरोइन बनने का अवसर मिला, लेकिन भाग्‍य ने उनका साथ नहीं दिया।

पत्रकार वार्ता के दौरान बालीवुड में काफी प्रयास के बाद भी अपेक्षित सफलता न मिलने के सवाल पर उन्‍होंने कहा कि कई बार कोशिश करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती। ऐसे में किसी को भी दुखी नहीं होना चाहिए। एनीमल एक्‍टिविस्‍ट के तौर पर काम कर रहीं डेजी ने कहा कि जो चीजें दिल को बहुत पसंद होती हैं, यदि आप उस ओर प्रयास करते हैं तो कामयाबी जरूर मिलती है।

इस दौरान जेपी संस्‍थान के सचिव अनुराग अग्रवाल व प्रबंध निदेशक विशाल अग्रवाल ने उनका स्वागत किया। उन्‍होंने जेपी रेजीडेंसी फेस-2 का भ्रमण किया। इस अवसर पर इन्वेस्टर्स क्लीनिक के वाइस प्रेजीडेंट अतुल मडलोई आदि भी मौजूद रहे।