आजमगढ़| यह ट्रिपल इंजन की सरकार की बात करते हैं लेकिन वहां तीन ट्रेन आपस में लड़ गईं। इसकी जवाबदेही कौन देगा। इन लोगों ने तमाम नए उपकरण बनाए थे ताकि ट्रेन हादसे ना हो। यह कहा गया था कि सुरक्षा कवच बनाया गया है जिससे सिग्नल मिल जाएगा और अगर कोई ट्रेन आसपास होगी तो दूसरी ट्रेन अपने आप रुक जाएगी। लेकिन यह सिग्नल काम नहीं आया या कवच काम नहीं आया। साफ है कि जनता के साथ कपट किया गया है। उक्त बातें रविवार को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने आजमगढ़ जिले के सुराई गांव में मुबारकपुर से सपा विधायक अखिलेश यादव के आवास पर मीडिया से कहीं।
अखिलेश यादव ने कन्नौज सांसद के द्वारा पुलिस पर हमले के आरोप पर कहा कि अब पुलिस कहां छिपने जाए। तंज कसते हुए पूछा कि क्या बुलडोजर के पीछे छिपना पड़ेगा। जब बीजेपी के ही लोग पुलिस पर हमला करने लगेंगे तो यही होगा। आरोप लगाया कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ठप है। केवल खास समुदाय और खास लोगों को ही निशाना बनाया जा रहा है।
बीजेपी की सरकार केवल पिछड़ों, अल्पसंख्यकों और गरीबों के ही घरों पर जेसीबी चला रही है। खास वर्ग के अपराधियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गुंडे और माफिया की बात करते हैं लेकिन कभी उन्होंने अपनी चार्जशीट देखी कि उनके ऊपर कितने मुकदमे दर्ज हैं।
ये भी पढ़ें: मुख्तार अंसारी दोषी या निर्दोष; 32 साल पहले दिनदहाड़े छलनी कर दिए गए थे कांग्रेस
आजमगढ़ को बार-बार बीजेपी के बड़े नेताओं के द्वारा आतंक की नर्सरी कहने के सवाल पर अखिलेश यादव ने उसे आजमगढ़ का अपमान बताया। कहा कि यह अल्पसंख्यक वर्ग को निशाना बनाने के लिए कहा जाता है। जबकि आजमगढ़ में सपा की पिछली सरकार ने मुबारकपुर में बुनकरों के लिए विपणन केंद्र खुलवाया था और तमाम सहूलियतें दी थी। लेकिन बीजेपी की सरकार ने यह सब कुछ नहीं किया। बिजली का रेट बढ़ा दिया।
दिल्ली में कुछ पहलवानों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ का नारा देती है लेकिन यह काम केवल नारियों के वोट लेने के लिए होता है। जब सरकार बन जाती है तो नारियों का अपमान शुरू हो जाता है। जंतर-मंतर पर जिस प्रकार से महिलाओं और पहलवानों ने बीजेपी सांसद के खिलाफ धरना दिया कार्रवाई की मांग की, उसका कोई असर नहीं हुआ।
आगामी लोकसभा चुनाव पर उन्होंने कहा कि वह बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अलग-अलग मिले हैं। बातचीत में यह तय हुआ है कि सभी क्षेत्रीय दल अपने-अपने क्षेत्रों में लोकसभा के चुनाव मजबूती के साथ लड़ेंगे और जो जितनी सीट लेकर आएगा वह अन्य दलों के साथ मिलकर एक होकर विपक्षी एकता बनाएंगे। पटना में 12 जून को विपक्षी एकता को लेकर होने वाली सभा में उनको निमंत्रण मिला है वह वहां जाएंगे।
विधानसभा चुनाव में गठबंधन के साथी रहे ओमप्रकाश राजभर पर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बीजेपी के एसी की हवा लग गई है। बढती महंगाई की तुलना पारले जी बिस्कुट से करते हुए कहा कि इसने कीमत तो नहीं बढ़ाई लेकिन आकार छोटा कर दिया। एक दिन ऐसा भी आएगा जब यह एक पैकेट में एक मिलेगा। उन्होंने कहा कि जब मुलायम सिंह यादव ने यहां चीनी मिल का उद्घाटन किया था तब यहां की गन्ना की खेती बढ़ गई थी। लेकिन अब सरकार उसकी उपेक्षा कर रही है।
आजमगढ़ में हवाई अड्डे के मुद्दे पर सपा सुप्रीमो ने कहा कि यहां का हवाई अड्डा सपा की पिछली सरकार ने बना दिया था। लेकिन छह साल से इसका कोई विकास बीजेपी की सरकार नहीं कर पाई। यह इसलिए नहीं किया जा रहा क्योंकि यहां पर अखिलेश यादव का हवाई जहाज न उतर पाए इसके लिए हवाई अड्डे का विकास रोका जा रहा है।