
इस बार करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर 2023, बुधवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन महिलाएं पति की लंबी आयु और उत्तम स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार करवा चौथ के मौके पर शशि राजयोग का निर्माण हो रहा है. बता दें कि इसे बेहद शुभ योग माना गया है. जानें किन राशि के पतियों के लिए इस बार का करवा चौथ शुभ फलदायी होने वाला है.
करवा चौथ पर इस बार ग्रहों का बेहद दुर्लभ योग बनने जा रहा है. बता दें कि इस बार चांद अपनी उच्च राशि वृष में होंगे और शशि राजयोग बनाएंगे. वहीं, मंगल, बुध और सूर्य तुला राशि में विराजमान हैं. सूर्य और बुध बुधादित्य योग का निर्माण कर रहे हैं, तो मंगल और सूर्य मिलकर मंगलादित्य योग बना रहे हैं. इस बार करवा चौथ के मौके पर शिव योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है, जो पति-पत्नी के रिश्ते के लिए लाभकारी है. जानें इस बार किन राशि वालों के लिए करवा चौथ लकी रहने वाला है.
मेष राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करवाचौथ का दिन मेष राशि वालों के लिए बेहद लाभकारी रहने वाला है. इस दिन इन राशि वालों के प्रेम संबंधों में चार-चांद लगेंगे. वहीं, इस दिन धन लाभ के भी योग बनते नजर आ रहे हैं. ग्रहों का शुभ संयोग मेष राशि वालों की आर्थिक तंगी दूर करेगा. लंबे समय से जो काम लंबित पड़े हैं, वे इस अवधि में पूरे हो सकते हैं. व्यापारियों को भी धनलाभ होगा. अधूरी योजनाएं फिर से पूरी हो सकती हैं. धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी. परिवार में आपकी कद्र होगी. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
वृष राशि
1 नवंबर 2023 करवाचौथ के दिन चंद्रमा इसी राशि में विराजमान होंगे और शशि राजयोग का निर्माण करेंगे. इस योग से वृष राशि वालों के दांपत्य जीवन में खुशहाली बढ़ेगी और जीवनसाथी के साथ संबंधों में मजबूती आएगी. मां लक्ष्मी की कृपा से इन जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा. पार्टनर की सालह से जो भी काम करेंगे, उसमें सफलता मिलेगी. इस अवधि में किसी को दिया कर्ज वापस मिल सकता है. इस समय आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे. करियर में नई और शुभ अवसर प्राप्त होंगे.
कर्क राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार चंद्रमा कर्क राशि के स्वामी हैं और करवा चौथ पर बनने वाले शशि राजयोग का लाभ कर्क राशि वालों को भी होने वाला है. इस समय इस राशि के जातकों के प्रेम संबंधों में मधुरता आएगी और इस बीच जीवनसाथी के साथ सामंजस्य बढ़ाने में मदद मिलेगी. कोई नया कार्य शुरू करने की सोच रहे हैं, तो ये समय उपयुक्त है. इससे आपको बेहतर परिणाम मिलेंगे. पार्टनर के साथ चल रही अनबन ग्रहों के शुभ प्रभाव से दूर होंगी.
कन्या राशि
बता दें कि करवाचौथ के दिन बन रहे शुभ योग का विशेष लाभ कन्या राशि वालों को भी मिलने वाला है. इस समय दांपत्य जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली की प्राप्ति होती है. अचानक से धन लाभ होगा. बिजनेस में अच्छा मुनाफा कमाएंगे. वहीं, अगर निवेश करने की सोच रहे हैं, तो ये समय आपके लिए काफी शुभ माना जा रहा है. कारोबार में वृद्धि होगी और नौकरी में अच्छी ऑफर्स मिल सकते हैं.
मकर राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार करवाचौथ पर बन रहे ग्रहों के शुभ योगों का प्रभाव मकर राशि के जातकों के जीवन पर देखने को मिलेगा. इस दौरान आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. जीवन में खुशहाली आएंगी. इतना ही नहीं, पति-पत्नी के रिश्तों में आपसी सामंजस्य बढ़ेगा. आपको पैसा कमाने के कई अवसर प्राप्त होंगे. इतना ही नहीं, आपकी आय के नए स्त्रोत प्राप्त होंगे. मेहनत से आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी और नई नौकरी के अवसर मिलेंगे.
धमाकेदार ख़बरें
