नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को भले सनराइजर्स हैदराबाद ने छोड़ दिया हो लेकिन वॉर्नर शायद हैदराबाद को छोड़ नहीं पाए हैं। कभी सनराइजर्स को लीड करने वाले वॉर्नर फिलहाल आइपीएल में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा हैं लेकिन हैदराबाद के फैंस से उनका जुड़ाव कम नहीं हुआ है। उनका यह जुड़ाव अब सामने आया है पीवी सिंधु के सपोर्ट में जिन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स के वुमेंस सिंगल्स में अपना पहला गोल्ड मेडल जीता है। सिंधु हैदराबाद की सबसे फेवरेट स्पोर्ट्सपर्सन में से एक हैं।

मंगलवार को डेविड वॉर्नर ने एक पोस्ट के माध्यम से पीवी सिंधु की तारीफ की है। सिंधु ने वुमेंस सिंगल्स के फाइनल मुकाबले में कनाडा की मिशेल ली को हराकर अपना पहला कॉमनवेल्थ गोल्ड जीता है। वॉर्नर ने सिंधु की तस्वीर के साथ उन्हें शाबाशी दी है। आपको बता दें कि वॉर्नर भी उन क्रिकेटरों में से एक है जो आए दिन भारत से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं। बॉलीवुड के डायलॉग पर उनका वीडियो तो भारतीय फैंस को खूब पसंद आता है।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने इस बार बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन किया है। तीन गोल्ड सहित बैडमिंटन में इस बार भारत ने 6 मेडल अपने नाम किए हैं। पीवी सिंधु ने वुमेंस सिंगल्स में, लक्ष्य सेन ने मेंस सिंगल्स में, सात्विकसाईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने मेंस डबल्स में गोल्ड, मिक्स्ड टीम ने सिल्वर जबकि वुमेंस डबल्स और मेंस सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था।

बैडमिंटन का दल स्वदेश लौट चुका है। एयरपोर्ट पर भव्य तरीके से सबका स्वागत किया गया। इस मौके पर सिंधु के पिता ने कहा कि ‘सभी खुश हैं क्योंकि सिंधु ने कॉमनवेल्थ गेम्स का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।’

इस मौके पर चिराग शेट्टी ने कहा कि ‘मेडल के साथ स्वदेश लौटने की खुशी है। पिछली बार हम सिल्वर मेडल लेकर आए थे और हम इसे गोल्ड में बदलना चाहते थे। हम खुश हैं कि हम ऐसा कर सके। हमारा अगला लक्ष्य वर्ल्ड चैंपियनशिप है।’