बेटे की शादी में मरियम नवाज ने जो कपड़े पहने और वो जितनी खूबसूरत दिखीं, इस बात की चर्चा पाकिस्तान में हर तरफ हो रही है.

सोशल मीडिया यूजर्स मरियम नवाज की खूबसूरती की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. बेटे की शादी में इस बडी नेता ने पहना ऐसा लहंगा कि बॉलीबुड एक्ट्रेस की चमक भी हो गई फीकी, देखें तस्वीरें

सोशल मीडिया यूजर्स मरियम नवाज की खूबसूरती की तारीफों के पुल बांध रहे हैं. बेटे की शादी में मरियम नवाज की ड्रेस, मेकअप, जूलरी तक नोटिस करने वाले हैं.

चाहे फिर वो कव्वाली नाइट में पहनी गुलाबी साड़ी हो, मेंहदी पर पहना गया नीला-पीला जोड़ा हो या फिर बारात में पहना गया हरा लहंगा. मरियम नवाज ने बेटे की शादी के हर फंक्शन के लिए डिजाइनर वियर को चुना है. खास बात यह है कि बेटे की शादी के लिए मरियम नवाज ने एक इंडियन फैशन डिजाइनर की भी ड्रेस को चूज किया.

चाहे फिर वो कव्वाली नाइट में पहनी गुलाबी साड़ी हो, मेंहदी पर पहना गया नीला-पीला जोड़ा हो या फिर बारात में पहना गया हरा लहंगा. मरियम नवाज ने बेटे की शादी के हर फंक्शन के लिए डिजाइनर वियर को चुना है. खास बात यह है कि बेटे की शादी के लिए मरियम नवाज ने एक इंडियन फैशन डिजाइनर की भी ड्रेस को चूज किया.

बेटे की मेहंदी में मयिरम नवाज ने नीले रंग का लहंगा पहना था, वो भारत के डिजाइनर अभिनव मिश्रा ने डिजाइन किया था. मरियम की बेटे की शादी के लिए जो लहंगा डिजाइन किया गया था, उसमें शीशे और गोटे का काम था.

बेटे की मेहंदी में मयिरम नवाज ने नीले रंग का लहंगा पहना था, वो भारत के डिजाइनर अभिनव मिश्रा ने डिजाइन किया था. मरियम की बेटे की शादी के लिए जो लहंगा डिजाइन किया गया था, उसमें शीशे और गोटे का काम था.

मरियम के लहंगे की तारीफ हर तरफ हो रही है. लोग न सिर्फ उनकी खूबसूरती, बल्कि उनके डिजाइनर आउटफिट्स की भी तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि बहू से ज्यादा सुंदर तो सास है.

मरियम के लहंगे की तारीफ हर तरफ हो रही है. लोग न सिर्फ उनकी खूबसूरती, बल्कि उनके डिजाइनर आउटफिट्स की भी तारीफ कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कह रहे हैं कि बहू से ज्यादा सुंदर तो सास है.