नई दिल्ली। दिवाली आने में महज कुछ दिन शेष है। बाजारों में हलचल दिखने लगी है। पिछले कुछ दिनों में सड़कों पर लोगों का आवागमन बढ़ गया है, जिसके चलते ट्रैफिक बढ़ गया। जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस भी काफी सख्त। कई लोग घर पहुंचने की जल्दी के चलते ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। जिसकी वजह से उनको भारी चालान का सामना करना पड़ रहा है। अगर आप चाहते हैं कि ये दिवाली आपके लिए खुशियों वाली रहे तो नीचे बताए गए नियम को कतई न तोड़े।
जल्दीबाज के चलते अक्सर लोग उल्टे दिशा में अपने गाड़ी को भगाकर अपने गंतव्य तक पहुंचना चाहते हैं, ऐसे लोगों पर ट्रैफिक पुलिस की पूरी निगाहें हैं। अगर आप उल्टे दिशा में गाड़ी चलाते पाए गए तो आपका भारी चालान कट सकता है। मोटर व्हीकल एक्ट के अनुसार, रॉन्ग साइड में गाड़ी चलाने पर 500 रुपये से 1000 रुपये का चालान का सामना करना पड़ता है।
अगर आपकी गाड़ी में क्षमता से अधिक लोग बैठे हैं या फिर आपके गाड़ी में तय परमिट से अधिक का सामान लदा हुआ है तो वह ओवरसाइजिंग के तहत आता है। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत इस नियम को तोड़ने पर आपको 5000 रुपये तक चालान का सामना करना पड़ सकता है।