नई दिल्ली: एक्टर आर माधवन बॉलीवुड के बेहतरीन सितारों में से एक हैं. फिल्म हो या वेब सीरीज उनकी अदाकारी को बहुत पसंद किया जाता है. आर माधवन के बेटे वेदांत भी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वह नेशनल लेवल के तैराक हैं. वह कई तैराकी कॉम्पिटिशन में अपने हुनर का जलवा दिखा चुके हैं. अब आर माधवन ने बेटे के लिए कुछ ऐसा किया है, जिसे जानकर हर किसी को उन पर गर्व होगा.

आर माधवन बेटे वेदांत को ओलिंपिक 2026 की तैयारी करवाने के लिए दुबई शिफ्ट हो गए हैं. उन्होंने खुद कंफर्म किया है वह पत्नी सरिता और बेटे वेदांत के साथ दुबई में हैं. बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में उन्होंने कहा कि मुंबई में जो बड़े स्विमिंग पूल्स हैं, वे या तो कोविड महामारी की वजह से बंद हैं या फिर वहां पर ज्यादा सुविधाएं नहीं हैं. ऐसे में हम नहीं चाहते थे कि ओलिंपिक की तैयारी में बेटे को किसी भी तरह की परेशानी हो. दुबई में बड़े पूल्स हैं, जहां पर वेदांत ओलिंपिक के लिए अच्छी तैयारी कर पाएगा.

आर माधवन ने यह भी कहा है कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनके बेटे ने अपने लिए एक नई राह चुनी है. बेटे का करियर उनके खुद के करियर से भी ज्यादा अहम है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बच्चे जो करना चाहते हैं, उसमें पेरेंट्स को उनका साथ देना चाहिए.

बता दें कि इस साल की शुरुआत में आर माधवन के बेटे वेदांत ने बेंगलुरु में आयोजित जूनियर राष्ट्रीय तैराकी चैंपियनशिप में 7 पदक जीते थे जिसमें 4 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे. इस वजह से वेदांत एकदम से सुर्खियों में आ गए थे. आर माधवन के फैंस और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स ने बेटे की इस जीत के लिए उन्हें जमकर बधाइयां दी थीं.

आर माधवन के वर्क फ्रंट की बात करें तो इन दिनों वह अपनी नई फिल्म ‘रॉकेटरी: द नंबी इफेक्ट’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस मूवी में वह साइंटिस्ट के किरदार में नजर आएंगे. एक्टिंग करने के साथ-साथ इस फिल्म को उन्होंने खुद डायरेक्ट किया है. आर माधवन हाल ही में नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘डीकपल्ड’ में नजर आए थे. इसमें उन्होंने सुरवीन चावला के साथ काम किया है.