मेरठ. मेरठ से संगम एक्सप्रेस में जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति 26 जून से मिलेगी। इस बीच केवल प्रयागराज से मेरठ के बीच ही यात्री जनरल कोचों में यात्रा कर सकेंगे। वहीं शालीमार एक्सप्रेस में दिल्ली की ओर जाने के लिए जनरल टिकटों की बिक्री की तिथि अभी निश्चत नहीं हुई है।
एडवांस रिजर्वेशन के कारण टिकट जारी नहीं
बता दें कि केवल नौचंदी, जालांधर इंटर सिटी, अंबाला इंटरसिटी, राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के लिए ही जनरल टिकट की बिक्री आरंभ हुई है। कोराना काल के समय दो वर्ष पहले से यह सुविधा बंद है। अब जब कि स्थितियां सामान्य होने की ओर हैं। मुख्य ट्रेनों जनरल टिकट पर यात्रा की सुविधा न होने से यात्री परेशान हैं। वहीं रेलवे के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि जनरल कोचों में एडवांस रिजर्वेशन है इसलिए अभी जनरल टिकट जारी नहीं किया जा रहा है।
प्रमुख ट्रेनों में अनारक्षित टिकट पर यात्रा की सुविधा न मिलने से यात्री परेशान हैं। रेलवे ने एक ही ट्रेन के लिए रेलवे ने दो नियम बना रखे हैं। संगम एक्सप्रेस में मेरठ से यात्रा करने में जनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा नहीं है। वहीं प्रयागराज से आने पर जनरल टिकट पर यात्रा करने की सुविधा है। ऐसे में जो यात्री जनरल टिकट पर मेरठ आ रहे हैं वापसी में जनरल टिकट न मिलने से उन्हें पेनाल्टी देनी पड़ रही है।
यात्रियों को वापसी में नहीं मिल रहा आरक्षण
यात्रियों ने बताया कि आकस्मिक कार्य से मेरठ आना पड़ता है तो कोई असुविधा नहीं होती। वापसी में जल्दी रिजर्वेशन नहीं मिलता जिसके चलते मजबूरी में या तो बस से लौटना पड़ता है या पेनाल्टी देकर ट्रेन में बैठना पड़ता है। इसी तरह शालीमार एक्सप्रेस में जम्मू तवी की ओर जाने पर स्टेशन की खिड़की से जनरल टिकट की बिक्री हो रही है। लेकिन दूसरी साइड अर्थात दिल्ली की ओर जाने पर जनरल टिकट पर यात्रा की अनुमति नहीं है।