नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के एक जाने माने कलाकार हैं. वो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जबरदस्त एक्टिंग और अलग अंदाज़ के डॉयलॉग डिलीवरी के कारण महानायक के नाम से जाने जाते हैं. वहीं ठीक उनकी तरह उनके परिवार के बाकी सदस्य भी फिल्मों से ही जुड़े हुए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं? अमिताभ बच्चन के एक भाई भी हैं, जो फिल्मों में तो नहीं हैं, लेकिन उन्होंने किसी दूसरे क्षेत्र में अपना नाम बनाया है.

अमिताभ बच्चन के भाई का नाम अतिजाभ बच्चन है, जो उम्र में अमिताभ से 5 साल छोटे हैं. वहीं जहां एक तरफ अमिताभ फिल्मों में सफल हैं, तो वहीं उनके भाई अजिताभ एक जाने माने बिजनेसमैन हैं.

बता दें, अजिताभ की पत्नी का नाम रमोला बच्चन है, जो भी बिजनेस में ही सक्रिय हैं. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वो एक फैशन डिजाइनर भी हैं.

अजिताभ के एक बेटे और तीन बेटियां हैं जिनके नाम- भीम, नैना, नीलिमा और नम्रता है. वहीं इनकी बेटी नम्रता ने बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कपूर से शादी की है.

अमिताभ के भाई अजिताभ बच्चन यूं तो अब भारत में ही रहते हैं. लेकिन पहले वो लंदन में रहा करते थे, और वहां उन्होंने 15 सालों तक व्यापार किया है. हालांकि मां तेजी बच्चन के मौत के बाद वो भारत वापस आ गए.

जहां एक तरफ अमिताभ का पूरा परिवार लाइमलाइट में रहता है, तो वहीं अजिताभ के परिवार को इससे दूर रहना पसंद है. अगर बात करें, दोनों भाईयों के बीच के रिश्ते की तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों भाईयों के साथ-साथ दोनों परिवारों के बीच भी अच्छे संबंध हैं, और जब भी ये सब एक दूसरे से मिलते हैं तो खूब मज़ाक-मस्ती करते हैं.