नई दिल्ली. 17 जुलाई को होने वाली नीट यूजी 2022 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द जारी किए जाएंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए जाएंगे।
नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अंतर्गत विभिन्न यूनिट में कुल 5636 अप्रेंटिस की रिक्तियों के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन 1 से 30 जून के बीच आमंत्रित किए गए हैं। उत्तर प्रदेश में यूं तो होनहारों की कोई कमी नहीं है। इंजीनियरिंग हो या मेडिकल फील्ड। हर क्षेत्र में यहां के छात्र-छात्राओं ने सफलता हासिल करके दुनिया भर में अपनी पहचान बनाई है। वहीं अब ताजा उदाहरण UPSC से भी सामने आया है। देश की सबसे मुश्किल और प्रतिष्ठित परीक्षा में शुमार संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा में पश्चिम यूपी के बिजनौर जिले से ताल्लुक रखने वाली श्रुति शर्मा ने इस परीक्षा में देश में पहला स्थान हासिल किया है, लेकिन अगर इसके पहले तो कई अन्य स्टूडेंट्स हैं, जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता पाई है।
भारत के अफोर्डेबल बोर्डिंग स्कूलों में मसूरी इंटरनेशनल स्कूल मसूरी, बिशप कॉटन स्कूल शिमला, शेरवुड कॉलेज नैनीताल, द असम वैली स्कूल असम, इकोल मान्डियल स्कूल मुंबई, इंडस इंटरनेशनल स्कूल पुणे, लॉरेंस स्कूल, लवडेल (ऊटी), आदि को शामिल किया जा सकता है।कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कुछ घंटों में समाप्त होने वाली है। अब ऐसे में जो भी छात्र-छात्राएं इस टेस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द कर दें, क्योंकि स्टूडेंट्स ध्यान दें कि रात 9 बजे के बाद उन्हें CUET 2022 रजिस्ट्रेशन के लिए मौका नहीं दिया जाएगा। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर आवेदन करना होगा।
केंद्रीय विश्वविद्यालय जामिया मिल्लिया इस्लामिया (JMI) द्वारा देश भर में कुल 12 केंद्रों पर संचालित किए जाने वाले फ्री रेजीडेंशियल कोचिंग एकेडेमी (RCA) के 23 स्टूडेंट्स UPSC 2021 में सफलता पाई। पश्चिम बंगाल सिविल सेवा प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग ने WBPSC एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट https://wbpsc.gov.in पर रिलीज किया गया है।
इग्नू में विभिन्न यूजी, पीजी, डिप्लोमा, सर्फिकेट और अन्य कोर्सेस में जुलाई 2022 सत्र में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 मई को शुरू हो गई है। राजस्थान में रहने वाले 8वीं के छात्र-छात्राओं के लिए अहम खबर है। इस कक्षा की परीक्षाएं देने वाले स्टूडेंट्स ध्यान दें कि उनका परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा। राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन, बीएसईआर अजमेर अगले महीने की शुरुआत में यानी कि जून में नतीजे जारी कर सकता है। वहीं अगर मीडिया रिपोर्ट्स पर गौर करें तो नतीजों की घोषणा, आरबीएसई 8वीं परिणाम 2022 कल यानी कि 1 जून को जारी किया जाएगा।।
राजस्थान बोर्ड 8वीं कक्षा का रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर परिणाम जारी करेगा। नतीजे rajresults.nic.in पर भी जारी किए जा सकते हैं। वहीं अब ऐसे में इस परीक्षा में शामिल होने वाले लगभग 25 लाख स्टूडेंट्स कल अपने नतीजे जारी होने के बाद चेक कर सकते हैं।
पश्चिम बंगाल कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणामों की घोषणा 3 जून 2022 को सुबह 9 बजे की जाएगी। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार गोवा बोर्ड ने दसवीं परीक्षा परिणाम जारी करने की तिथि और टाइम घोषित कर दिया है। गोवा ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से आयोजित एसएससी रिजल्ट कल यानी कि 1 जून को शाम 5:30 बजे घोषित करेगा। GBSHSE Class 10 Result 2022 रिजल्ट की घोषणा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी। इसके बाद, आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट gbshse.info पर उपलब्ध कराया जाएगा।
यदि आप सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं और विभिन्न भर्ती परीक्षाओं की तैयारी में जुटे हैं तो आज, 31 मई 2022 की तारीख आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है। पंजाब पॉवर द्वारा मैट्रिक पास उम्मीदवारों के लिए करीब 1700 असिस्टेंट लाइनमैन की भर्ती के लिए अधिसूचना आज जारी की जाएगी। वहीं, बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बिहार एसएससी) द्वारा 2248 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार, 1 जून 2022 को बंद कर दी जाएगी। साथ ही जानें विभिन्न राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों पर लेटेस्ट अपडेट और यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के टॉपर्स की सफलता का राज।