नई दिल्ली। कुछ पेड़ जहरीले होते हैं, यह तो आपने सुना होगा. ऐसे पेड़ो का इस्तेमाल दवाइंयां बनाने में किया जाता है. पर क्या आपने कभी ऐसा सुना है कि पूरा का पूरा गार्डन ही जहरीला है. मतलब गार्डन भी है और जहरीला भी. ऐसा कहा जाता है कि अगर इस गार्डन में कोई एंट्री कर लेता है तो वह बेहोश हो जाता है. इस गार्डन का नाम भी इससे एकदम मैच करता है. इसका नाम है द पॉइजन गार्डन.
इसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है. इसका नाम वहां भी दुनिया के सबसे जहरीले गार्डन के तौर पर दर्ज है. अब अगला सवाल आपके मन में आ रहा होगा कि आखिर ये गार्डन है कौन सी जगह पर. तो हम बता देते हैं यह गार्डन इंग्लैंड के नॉर्थबरलैंड काउंटी के अलनविक में है.
इस गार्डन में 100 से ज्यादा खतरनाक किस्म के पेड़-पौधे मौजूद हैं इनमें ज्यादातर जहरीले ही हैं. इस गार्डन की सबसे खास बात है कि इसमें जो लोग भी घूमने आते हैं उन्हें अकेला नहीं घूमने की सलाह दी जाती है. इसके अलावा उन्हें पौधों से दूर रहने की सलाह भी दी जाती है.
इस गार्डन से कई लोगों ने फूलों को तोड़ा है या फिर सूंघा है. इससे उन लोगों को नुकसान हुआ है. इस गार्डन में मौजूद कई पौधे ऐसे हैं जिन्हें सूंघने से ही इंसान बेहोश हो जाता है. इतना ही नहीं कुछ तो इतने खतरनाक पौधे हैं जिनक जहर अगर बॉडी में चला जाए तो इंसान की मौत हो सकती है.