मंड्या. कर्नाटक में जनता दल सेक्युलर के विधायक ने एक कॉलेज के प्रिंसिपल पर हाथ उठा दिया। यह सारा वाकया कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इसके बाद लोग विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। दरअसल विधायक एम श्रीनिवास एक कॉलेज के दौरे पर पहुंचे थे। कॉलेज में नए कंप्यूटर लैब के काम को लेकर जब प्रिंसिपल जवाब नहीं दे पाए तो श्रीनिवास ने उनपर हाथ उठा दिया।
वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि श्रीनिवास ने दो-तीन बार थप्पड़ मारने की पोजीशन बनाई। हालांकि प्रिंसिपल को थप्पड़ लगा या नहीं. यह स्पष्ट नहीं है। यह घटना मंड्या की है। 20 जून को श्रीनिवास नलवाड़ी कृष्णा राजा वाडियार आईटीआई कॉलेज का दौरा करने पहुंचे थे। उनके साथ कुछ अधिकारी और राजनेता भी थे। इसमें एक महिला भी शामिल थी।
Janata Dal (Secular) MLA M Srinivas in caught on camera slapping a college principal as MLA was upset that principal did not give him information about the newly setup laboratory at the college.
What is happening in Karnataka? pic.twitter.com/psJ5k6qUHC— Ajit kumar (@ajitkumar149) June 22, 2022
इस घटना का वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर लोगों को गुस्सा फूट पड़ा। एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, इतना कुछ हो गया और प्रिंसिपल शांति से देखता रहा।
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर कहा कि प्रिंसिपल को नेता के खिलाफ पुलिस में शिकायत करनी चाहिए। वहीं एमएलए एम श्रीनिवास की तरफ से इस मामले में कोई सफाई सामने नहीं आई है।