इंटरनेट पर ढेर सारे क्विज और ऑप्टिकल इल्यूजन उपलब्ध हैं जो कुछ समय के लिए फैंस को सोचने पर मजबूर कर सकते हैं. कुछ तो ऐसे इल्यूजन हैं कि आपके पेट में गुदगुदी पैदा कर देगी. तस्वीरों को समझकर हल करने में बेहद मजा आता है और सुपर दिलचस्प भी होता है. हमारे पास एक ऐसी ही ऑप्टिकल इल्यूजन वाली तस्वीर है जो वास्तव में आपको आपके वास्तविक व्यक्तित्व के बारे में अच्छे तरीके से बता सकता है. आशावादी या निराशावादी नाम के परीक्षण को ‘द माइंड्स जर्नल’ द्वारा साझा किया गया था और यह ऑनलाइन वायरल हो गया है.
एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में सीढ़ियों पर चलने वाली एक बिल्ली दिखाई दे रही है. इसमें हिस्सा लेने वाले लोगों को यह अनुमान लगाना होगा कि बिल्ली किस दिशा में चल रही है और बदले में उनके व्यक्तित्व के बारे में एक फैक्ट बताया जाएगा.
यदि आप बिल्ली को ऊपर जाते हुए देखते हैं
‘द माइंड्स जर्नल’ के अनुसार, यदि आप बिल्ली को ऊपर की ओर बढ़ते हुए देखते हैं, तो संभावना है कि आप जीवन के प्रति आशावादी दृष्टिकोण रखते हैं. आप जहां भी देखते हैं वहां आप क्षमता और विकास देखते हैं. जीवन में ऊपर उठने के तरीकों को देखने के लिए आपके दिमाग को प्रशिक्षित किया गया है. आप में भी महत्वाकांक्षा के स्पष्ट संकेत हैं.
यदि आप बिल्ली को नीचे जाते हुए देखते हैं
‘द माइंड्स जर्नल’ के अनुसार, यदि आप बिल्ली को नीचे की ओर जाते हुए देखते हैं, तो आपका व्यक्तित्व थोड़ा निराशावादी हो सकता है. आप जीवन में अपने अनुभवों या जिस तरह के लोगों से मिले हैं, उन्हें लेकर आपको संदेह हो सकता है. इसके अलावा, इसका मतलब है कि आप लोगों पर आसानी से भरोसा नहीं करते हैं. आपको धोखा देना असंभव हो सकता है.
द माइंड्स जर्नल के अनुसार, आप सीढ़ी के लकीरों और कोनों पर मौजूद हल्की परछाई को देख सकते हैं. ये परछाइयां तभी दिखाई देंगी जब बिल्ली सीढ़ियों सेऊपर की ओर देखने वाले दर्शक की ओर जा रही हो. तो आप क्या सोचते हैं?