बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में ओलीना ग्राम निवासी अशोक लोधी अपने करीब 5 बीघा खेत में जैविक विधि को अपनाकर वॉशिंगटोनिया का पौधा लगाकर पौधे तैयार कर रहे हैं. इतना ही नहीं, जब वह पौधे 6 फीट से लेकर 10 फीट तक के हो जाते हैं तो उन्हें वह बेच देते हैं. जिससे उन्हें अन्य फसलों के मुकाबले कई गुना फायदा भी हो रहा है.

जानकारी के मुताबिक किसान अशोक लोधी वॉशिंगटोनिया की खेती को बीते 10 वर्षों से कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि करीब 5 बीघा खेत में जैविक विधि को अपनाकर वॉशिंगटोनिया की पौध को तैयार कर पौधों को कई बार बेच चुका हूं. इस खेती से कई गुना फायदा भी हो रहा है.

किसान अशोक लोधी ने बताया कि वह जब यह पौधे तैयार हो जाते हैं तो वह इन पौधों को नर्सरी आने वालों लोगों को बेच देते हैं, जिससे उन्हें कई गुना फायदा भी हो रहा है. हालांकि, अशोक लोधी ने बताया की वॉशिंगटोनिया का पौधा करीब 5 वर्ष में 6 फिट से लेकर 10 फिट का हो जाता है. जिसे वह दो वर्ष होने के बाद 5 वर्ष तक बेचते रहते हैं. उनके खेत से एक पौधा ढाई हजार रुपए से लेकर पांच हजार रुपये तक का बेचा जाता है, जिससे वह पूरे 5 वर्ष में 15 से 20 लाख रुपए तक का मुनाफा उठा लेते हैं.

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि 5 वर्ष में पौध से लेकर पौधे तैयार होने तक मजदूरी में अन्य खर्च करीब आठ लाख रुपए के आसपास हो जाता है. हालांकि खेत पर महीने में वॉशिंगटोनिया पौधों को खरीदने के लिए 10 से लेकर 20 लोग आते रहते हैं. वह इन पौधों को जैविक खाद तथा जैविक विधि से बनाए गए प्रोडक्ट का छिड़काव कर उगते हैं.

.