हल्दी का उपयोग हर घर में किया जाता है। हिंदू शास्त्रों के अनुसार हल्दी को बहुत ही शुद्ध और पवित्र माना गया है। किसी भी तरह का हवन-यज्ञ, पूजा-पाठ हल्दी के बिना संपन्न नहीं होता। इसी के साथ भगवान विष्णु को भी हल्दी बहुत प्रिय है। ज्योतिष के अनुसार हल्दी का संबंध बृहस्पति ग्रह से भी है। गुरुवार के दिन हल्दी के किये गए कुछ खास टोटके जिंदगी में खुशियों की बहार ले आते हैं और साथ ही बृहस्पति ग्रह से संबंधित दोषों को भी दूर करते हैं। तो आइए जानते हैं, गुरुवार के कुछ स्पेशल उपाय, जो हर दुःख को दूर कर देंगे।

कई बार किसी को पैसे उधार देने के बावजूद, वापिस नहीं मिल पाते। अगर आप भी किसी ऐसी समस्या से गुजर रहे हैं तो चावलों को हल्दी से रंगने के बाद इन्हें लाल कपड़े में बांधे और पर्स में रख लें। ऐसा करने से रुका हुआ धन जल्दी मिल जाता है।

बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए पूजा के समय पीला धागा कलाई पर बांध लें। इस उपाय को करने से वाणी में मजबूती आती है।

अगर कोई एग्जाम या शुभ कार्य करने जा रहे हैं तो गणेश जी को हल्‍दी का टीका लगाएं और फिर उसी बचे हुए तिलक से अपने माथे पर तिलक लगाकर घर से निकलें। इस उपाय को करने से नकारात्मकता आपसे दूर रहती है और हर कार्य में तरक्की आपके कदम चूमती है।

बृहस्‍पति देव और भगवान विष्णु को एक साथ प्रसन्न करने के लिए चने की दाल और हल्दी का दान करें।

मां लक्ष्मी और श्री हरि के सामने हर रोज चुटकी भर हल्दी अर्पित करें। ऐसा करने से विवाह में चल रही सारी अड़चने दूर हो जाती हैं।

नेगेटिव वाइब्स को दूर करने के लिए घर की बाउंड्री वॉल पर हल्दी से रेखा बना दें, ऐसा करने से बुरी शक्तियां कोसों दूर रहती हैं।

मानसिक शांति के लिए नहाते समय पानी में चुटकी भर हल्दी डाल लें। करियर में चल रही परेशानी को दूर करने के लिए भी यह उपाय किया जा सकता है।

अगर किसी व्यक्ति का विवाह नहीं हो रहा तो हल्दी की पुड़िया को भगवान विष्णु और लक्ष्मी की प्रतिमा के पीछे छुपा कर रख दें। ऐसा करने से जल्द ही विवाह के योग बनेंगे।