भारत एक कृषि प्रधान देश है। हमारी अर्थव्यवस्था का एक बड़ा भाग कृषि क्षेत्र पर आधारित है। भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा गांव देहातों में रहता है। इन लोगों की आजीविका का मुख्य स्त्रोत खेती किसानी है। वहीं दूसरी तरफ भारत सरकार किसानों की आय दोगुनी और उनके भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कई योजनाओं को चला रही है। इसी कड़ी में आज हम आपको एक ऐसी ही खास योजना के बारे में बताने वाले हैं।
इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना है। इस स्कीम में निवेश करने के बाद किसानों को हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। ऐसे में इस योजना के जरिए किसान हर साल 36 हजार रुपये की पेंशन का लाभ उठा सकते हैं। प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना को शुरू करने का उद्देश्य किसानों के भविष्य को सुरक्षित करना है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं भारत सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के बारे में विस्तार से –
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में निवेश करने वाले किसानों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने 3 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। भारत में रहने वाला कोई भी किसान इस योजना में आवेदन कर सकता है। आवेदन करने के बाद आपको इस स्कीम में कुछ रुपयों का प्रीमियम हर महीने भरना होगा।
इस योजना में आवेदन करने के लिए आपकी उम्र 18 से लेकर 40 के बीच होनी चाहिए। अगर आपकी उम्र 18 साल है और इस योजना में निवेश करते हैं, तो इस स्थिति में आपको हर महीने 55 रुपये का प्रीमियम भरना होगा।
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
आपकी उम्र जब 60 साल की हो जाएगी। उसके बाद आपको हर महीने इस योजना के तहत 3 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। भारत में बड़े पैमाने पर किसान इस योजना में निवेश कर रहे हैं।
इस योजना में निवेश करके किसान अपने भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें भविष्य में किसी दूसरे व्यक्ति पर आर्थिक तौर पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा।