नई दिल्ली. शेयर बाजार में जोखिम जरूर होता है लेकिन प्रॉफिट भी जबरदस्त होता है. पेनी स्टॉक में सबसे ज्यादा रिस्क होता है लेकिन अगर कोई स्ट्रॉंग फंडामेंटल वाला स्टॉक मिल जाए तो निवेशक झटके में मालामाल हो जाते हैं. आइए आज जानते हैं एक ऐसे ही पेनी स्टॉक के बारे में जिसने महज एक साल के भीतर निवेशकों को करोड़पति बना दिया.

एक साल में 50 हजार को बना दिया 1.11 करोड़
आज हम आपको एक ऐसे शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने महज एक साल में अपने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. जबरदस्त रिटर्न देने वाले इस शेयर का नाम है- कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड. यह वित्तीय वर्ष 2022-2023 के आशान्वित मल्टीबैगर शेयरों में से है. कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर ने महज एक साल में 22,219 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है. अब भी इस शेयर में दम दिख रहा है क्योंकि इस शेयर ने इस साल भी अब तक 2,651 फीसद से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

आइए जानते हैं इस शेयर की प्राइस हिस्ट्री
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर की हिस्ट्री शानदार है. 5 मई 2021 को बीएसई पर यह प्रति शेयर 36 पैसे पर था जबकि अभी ये 80.35 रुपये (13 अप्रैल 2022 बीएसई का बंद भाव) पर है. यानी इस अवधि मे इसने 22,219.44% का तगड़ा रिटर्न दिया है. अब बात करते हैं पिछले छह महीने की तो इस शेयर ने 44 पैसे (18 अक्टूबर 2021 को बीएसई पर बंद भाव) से बढ़कर 80.35 रुपये तक का सफर तय किया है. इस दौरान इस शेयर ने 18,161.36% का रिटर्न दिया.

अब भी है दम
अब बात इस साल की करें तो अब तक इसने 2,651.71% का रिटर्न दिया है. पिछले एक महीने में भी इस शेयर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 33.70 (17 मार्च 2022 BSE का बंद भाव) से बढ़कर 80.35 रुपये पर आ गया. यानी एक महीने में इसने 138.43% का रिटर्न दिया है. इतना ही नहीं, अगर आप अब भी इसमें दांव लगाना चाहते हैं तो लगा सकते हैं क्योंकि पिछले पांच ट्रेडिंग सेशंस में यह शेयर 21.37% ऊपर गया है.

निवेशकों हुए मालामाल
कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के शेयर प्राइस के हिस्ट्री के अनुसार, अगर किसी ने सालभर पहले इस स्टॉक में 36 पैसे के हिसाब से 50 हजार रुपये का निवेश किया होता तो आज यह रकम 1.11 करोड़ रुपये होती. वहीं, अगर किसी ने इसमें 6 महीने पहले 50 हजार रुपये का निवेश 91.30 लाख रुपये हो जाता. यहां तक कि किसी निवेशक ने इस शेयर में इस साल 50 हजार रुपये लगाया होता या लगाया होगा तो उसकी रकम आज 13 लाख रुपये हो गई होगी.

जानिए इस कंपनी के बारे में
अब जानते हैं इस कंपनी के बारे में. सितंबर, 1993 में मुंबई में इस कंपनी की स्थापना हुई थी, और 15 मार्च, 1995 को कंपनी को कैसर प्रेस लिमिटेड नाम से पब्लिक लिमिटेड कंपनी में पहचान मिली थी. इसके बाद, 5 नवंबर 2013 को कंपनी का नाम बदलकर ‘कैसर कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ कर दिया गया. यह कंपनी लेबल, स्टेशनरी आर्टिकल्स, पत्रिकाओं और कार्टन का काम करती है. इसके अलावा, यह इंजीनियरिंग सामान, इलेक्ट्रिक और मैकेनिकल हीट ट्रेसिंग और टर्नकी परियोजनाओं में भी काम करती है.