नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस अपने शानदार खेल के लिए मशहूर हैं. उनकी पर्सनल लाइफ भी अकसर मीडिया की सुर्खियां बन जाती हैं. वो शादी से पहले पिता बन चुके हैं.

जब पैट कमिंस ने फरवरी 2021 को अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड बेकी बोस्टन से सगाई कर ली थी. लेकिन अब तक शादी नहीं की.बेकी बोस्टनने जब अपने प्रेग्नेंसी की ऐलान किया था, तब उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए कई बार बेबी बंप (Baby Bump) फ्लॉन्ट किया.

पैट कमिंस की मंगेतर बेकी बोस्टन ने 8 अक्टूबर 2021 को बेटे एल्बी बोस्टन कमिंस को जन्म दिया था. क्रिकेट टूर की वजह से पैट कमिंसको अक्सर पैट कमिंस और एल्बी बोस्टन कमिंस से दूर रहना पड़ता है.गौरतलब है कि पैट कमिंसऔर बेकी बोस्टन ने अभी शादी की तारीख का ऐलान नहीं किया है.