नई दिल्ली: टीम इंडिया इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है, जहां तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. टेस्ट सीरीज के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. वनडे सीरीजके मैच 19, 21 और 23 जनवरी को खेले जाएंगे. वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. सेलेक्टर्स ने अपने एक फैसले से एक बार फिर हर किसी को हैरान कर दिया. टीम इंडिया के एक खिलाड़ी के साथ बड़ा धोखा हुआ है. एक सीरीज के बाद ही सेलेक्टर्स ने उस खिलाड़ी को दूध में से मक्खी की तरह निकाल बाहर फेंका.

सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज कर रहे
रोहित शर्मा चोट के कारण वनडे सीरीज से भी बाहर हैं, ऐसे में उम्मीद थी कि एक खिलाड़ी को सेलेक्टर्स जरूर मौका देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. सेलेक्टर्स ने जिस बल्लेबाज को नजरअंदाज किया है, वह रोहित शर्मा से भी तूफानी बैटिंग में माहिर है. सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि टीम इंडिया के विस्फोटक ओपनर पृथ्वी शॉ हैं.

इस घातक ओपनर पर करियर खत्म होने का खतरा
सेलेक्टर्स पृथ्वी शॉ जैसे धाकड़ ओपनर को लगातार इग्नोर करते आ रहे हैं. पृथ्वी शॉ मौजूदा समय में दुनिया के सबसे खतरनाक युवा बल्लेबाजों में से एक हैं. पृथ्वी शॉ को सेलेक्टर्स लगातार बाहर रख रहे हैं. आने वाले दिनों में टीम इंडिया को एक नए ओपनिंग बल्लेबाज की जरूरत होगी. ये जिम्मा युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ संभाल सकते हैं. शॉ के बल्ले ने घरेलू और आईपीएल में जो सनसनी फैलाई है उसकी गूंज पूरी दुनिया ने सुनी है. सिर्फ 22 साल का ये बल्लेबाज टीम इंडिया का भविष्य है. उनकी बल्लेबाजी ने हर किसी का दिल जीता है.

सचिन-सहवाग का कॉम्बो
पृथ्वी शॉ की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी में पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की झलक देखने को मिलती है. पृथ्वी शॉ की बैटिंग के अंदाज में सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का कॉम्बो देखने को मिला है. सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग भी शुरुआत के ओवरों से तहलका मचाते थे और जमकर रन लूटते थे. बता दें कि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री कह चुके हैं कि पृथ्वी शॉ में सहवाग, सचिन और लारा की झलक दिखती है. 21 साल के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ आक्रामक बल्लेबाज हैं. पृथ्वी बिना किसी डर के जमकर रन लूटते हैं. पृथ्वी शॉ को ज्यादा से ज्यादा मौके मिले तो वह दुनिया के किसी भी कोने में रन बना सकते हैं.

1. पहला वनडे इंटरनेशनल मैच – 19 जनवरी 2022 – पार्ल – दोपहर 2 बजे

2. दूसरा वनडे इंटरनेशनल मैच – 21 जनवरी 2022 – पार्ल – दोपहर 2 बजे

3. तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच – 23 जनवरी 2022 – केपटाउन – दोपहर 2 बजे

केएल राहुल , शिखर धवन ऋतुराज गायकवाड़ , विराट कोहली , सूर्य कुमार यादव श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल , आर अश्विन वॉशिंगटन सुंदर (Washington , जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), भुवनेश्वर कुमार , दीपक चाहर प्रसिद्ध कृष्ण, शार्दुल ठाकुरमोहम्मद सिराज