रामराज क्षेत्र की अग्रणी टिकौला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष महेश चन्द शर्मा ने बताया कि टिकोला शुगर मिल ने पेराई सत्र 2021- 22 में किसानों से खरीदे गए गन्ने का दिनांक 28 दिसम्बर से 03 जनवरी तक का भुगतान करीब तेईस करोड़ रुपये समितियों व बैंको के माध्यम से किसानों को कर दिया गया है। उन्होंने किसानों से शुगर मिल में साफ-सुथरा गन्ना लाने की अपील की है।

जनपद की 498 ग्राम पंचायतों में से 21 ग्राम पंचायत में पंचायत सहायकों ने इस्तीफा दे दिया है। जब जनपद में 477 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति है। इन पंचायत सहायकों की ट्रेनिंग का कार्य भी पूरा हो गया है। इन्होंने संबंधित ग्राम पंचायतों में काम करना शुरू कर दिया है। शासन ने सभी पंचायत सहायकों को दिसम्बर माह से मानदेय देने के निर्देश दिए है। डीपीआरओ ने सभी एडीओ और सचिव को 15 दिसम्बर तक हर हाल में 477 पंचायत सहायकों को मानदेय देने के सख्त आदेश दिए है।

जनपद की 498 ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों की नियुक्ति होनी थी। इसके लिए डीपीआरओ विभाग में काफी अवेदन आए। इन आवेदनों में से नियमानुसार 498 पंचायत सहायकों की नियुक्ति की गईर, लेकिन 498 में से 21 पंचायत सहायकों ने अपना इस्तीफा दे दिया। गांव मोलाहेडी, सिसौना, चांदपुर, नूनाखेडा, हैदरनगर जलालपुर, सोहजनी जाटान, दधेडू कलां, देहचन्द, मुथरा, शाहडब्बर, गढी नौआबाद, हबीबपुर सीकरी, रसूलपुर जाटान, शाहपुर, कढली, यूसुफपुर पीपलहेडा, अम्बरपुर, मथेडी, दाहखेडी, भोपा, दौलतपुर, तेवडा में पंचायत सहायकों ने ज्वाइनिंग नहीं की। डीपीआरओ अनिल कुमार ने बताया कि 477 ग्राम पंचायतों में कार्यरत पंचायत सहायकों को दिसम्बर माह का मानदेय देने के आदेश आए है। यह मानदेय 15 जनवरी तक दिया जाना है। इसके लिए सभी एडीओ और सचिव को सख्त निर्देश और चेतावनी दी गई है, कि यदि मानदेय निर्धारित समय तक नहीं दिया गया तो उनका वेतन रोक लिया जाएगा।