त्रिवेणी शुगर मिल के उपाध्यक्ष डा अशोक कुमार ने बताया कि मिल ने किसानों के गन्ने का भुगतान 24 दिसम्बर तक 29.43 करोड कर दिया है। इस सत्र का मिल की ओर से अभी तक 194 करोड का किसानों के गन्ने का भुगतान किया जा चुका है। शनिवार को किए गए भुगतान के बाद त्रिवेणी शुगर मिल पहले नम्बर पर आ गई है। कहा कि मिल तो किसानों के गन्ने का समय से भुगतान कर रहे है लेकिन किसान मिल मे सहयोग कम कर रहे है। मिल में बासी व गंदा गन्ना लेकर पहुंच रहे है। जिससे मिल की रिकवरी कम हो रही है। उन्होने क्षेत्र के किसानों से मिल में सहयोग करने की अपील की है। ताजा व साफ गन्ना लाने की अपील की गई है।

मेघा गांव निवासी महिला ने सास व नंद के साथ पुरकाजी थाने पहुंच दरोगा पर अपना मकान दूसरे पक्ष को कब्जवाने का आरोप लगाया। उसने अफसरों से कार्यवाही को गुहार लगाई। गांव निवासी प्रियंका पत्नी श्रवण कुमार ने आरोप लगाया कि उसका पति बाहर नौकरी करता है। गांव में उसका मकान है। जिस पर कुछ लोग कब्जा करने की फिराक में है। वह मकान पर आई थी। इस दौरान थाना पुलिस के दरोगा ने पुलिसजनों के साथ मौके पर पहुंच उससे दुर्व्यवहार कर उसके मकान पर दूसरे पक्ष के लोगों का कब्जा करा दिया। महिला ने अफसरों से भी दरोगा की शिकायत कर जांच की मांग रखी है।

प्रधानमंत्री की सलावा रैली को लेकर विधायक प्रमोद उटवाल ने भाजपाईयों के साथ क्षेत्र के गांव का दौरा कर कस्बे के बाजार में भी पहुंच दुकानदारों से रैली में चलने का आहवान किया। विधायक प्रमोद उटवाल क्षेत्र के फलौदा, खाईखेड़ी, नूरनगर आदि गांवों का दौरा कर कस्बे में पूर्व जिला पंचायत सदस्य डा.संदीप वर्मा के प्रतिष्ठान पर पहुंचे एवं क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान विधायक पुरकाजी के बाजार में घूमे व नववर्ष की शुभकामनाएं दी। विधायक प्रमोद उटवाल कस्बे के भाजपा नेता संदीप गोयल की माता के निधन पर शोक जताने उनके निवास पर भी पहुंचे। विधायक ने बताया कि उनके क्षेत्र से 60 बड़ी बसे व दर्जनों छोटी गाड़िया लोगों को रैली में लेकर जाएगी। इस मौके पर मनोज जोधा, निर्दोष जैन, सुशील वर्मा, आकाश गोयल आदि रहे।