त्रिवेणी शुगर मिल के उपाध्यक्ष डा अशोक कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मिल ने किसानों के गन्ने का भुगतान 31 दिसम्बर तक 27.99 करोड का कर दिया है। उन्होने कहा कि किसानों का भुगतान करने के बाद से खतौली शुगर मिल पहले स्थान पर है। मिल में साफ सुथरा गन्ना लाने की अपील की गई है। पर्ची आने के बाद ही गन्ने की छिलाई लगाने की बात किसानों से की है।