नई दिल्ली: फिल्मी सितारों की जिंदगी बहुत चमक-दमक भरी होती है. उन्हें ग्लैमरस जिंदगी जीते देखकर हम आपतौर पर उनके बारे में कई धारणाएं बना लेते हैं और ये भूल जाते हैं कि वो भी एक इंसान हैं और उनकी भी अजीबोगरीब आदतें हो सकती हैं. हां, इतना जरूर है कि सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाले इन कलाकारों की उन आदतों के बारे में आमतौर पर फैंस को पता नहीं चल पाता.

यही वजह है कि सितारे जब अपनी इन आदतों का खुलासा करते हैं तो फैंस को तगड़ा झटका लगता है. हाल ही में हॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर ने अपनी ऐसी ही एक आदत का खुलासा किया है. ‘जुमांजी’ फेम एक्टर ने कहा, ‘मैं अपनी पानी की बोतलों में टॉयलेट करता हूं लेकिन मुझे बताना चाहिए कि ये पूरा मामला क्या है.’

जानिए क्या है इसकी वजह?
उन्होंने कहा, ‘यह एक पानी की बोतल नहीं है जिसे मैंने पानी के लिए खरीदा है जिसे आप धोते हैं, और क्योंकि आप इसका उपयोग कर रहे होते हैं इसलिए आप इसे साफ रखते हैं. ये केवल वो बोतलें हैं जिनका मैं अब इस्तेमाल नहीं कर रहा हूं.’ जॉनसन ने कहा, ‘आमतौर पर जिन जिमों में मैं कसरत करता हूं उनमें बाथरूम नहीं होता क्योंकि वे Iron हैं. वे सिर्फ पसीने से तर और गंदे हैं.’

पहले रेसलर थे जॉनसन
मालूम हो कि एक हॉलीवुड सुपरस्टार बनने से पहले Dwayne Johnson लंबे वक्त तक रेसलिंग में एक्टिव रह चुके हैं. उन्होंने में एक लंबा वक्त गुजारा है और एक पहलवान के तौर पर भी उनका करियर काफी ज्यादा सक्सेसफुल रहा है. हालांकि कई बार इंजर्ड होने के बाद आखिरकार उन्होंने रेसलिंग की दुनिया को अलविदा कह दिया था.