मेरठ. क्या सोने की पतंग भी उड़ सकती है, क्या सोने की डोर भी हो सकती है. क्या चरखी भी सोने की हो सकती है. ये बातें आपको अतिश्योक्ति लग रही होंगी लेकिन यूपी के मेरठ में ऐसी पतंग तैयार की गई है जो शुद्ध रूप से सोने की बनी है. मेरठ में आयोजित हुए इनवेस्टर समिट में आए मंत्री भी सोने की पतंग की डोर थामने से खुद को रोक नहीं पाए. यूपी सरकार में एमएसएमई मंत्री आर के सचान ने जब सोने की पतंग वाला स्टॉल देखा तो उन्होंने सोने की पतंग वाली डोर थाम ली. एक अन्य शख्स दूसरी तरफ सोने की पतंग लेकर खड़ा हो गया.

सोने की पतंग उड़ाकर मंत्री जी के चेहरे पर मुस्कान आ गई. मंत्री जी ने सोने की इस पतंग के साथ सेल्फी ली तो मेरठ के ज़िलाधिकारी दीपक मीणा भी सोने की पतंग के साथ सेल्फी लेने से खुद को रोक नहीं पाए. मंत्री और डीएम ने इस इनोवेशन की तारीफ की. मंत्री आरके सचान ने कहा कि पतंग तो उन्होंने बहुत देखी लेकिन ऐसी सोने की पतंग पहली बार देखी. मंत्री जी सोने की पतंग और सोने की डोर को ऐसे चरखी से ढील दे रहे थे जैसे आज वो सबसे उंची पतंग उड़ाकर रहेंगे.

सोने की पतंग बनाने वाले सर्राफा कारोबारी का कहना है कि इस बार गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी एक साथ है. इसलिए सोने की पतंग गणतंत्र दिवस और बसंत पंचमी के संगम वाले अवसर पर मेरठ के थापर नगर में उड़ाई जाएगी. इस पतंग की कीमत इक्कीस लाख की है. इक्कीस लाख की ये पतंग सोने से बनी है. इस खास पतंग की कीमत जो भी सुन रहा है वो हैरान हो जा रहा है कि आखिर इसकी खासियात क्या है.