लवीव। यूक्रेन के दो न्यूक्लियर पावर प्लांट को रूस ने हथिया लिया है और अब तीसरे की ओर बढ़ रहा है। यह जानकारी शनिवार को राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्सकी ने अमेरिकी सांसदों से बातचीत के दौरान दी। राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा कि युझनोउकैनस्क न्यूक्लियर पावर प्लांट जोखिम में है जो माइकोलैव के 120 किमी उत्तर में है। इससे पहले यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट जपोरिझझिया को रूस ने अपने कब्जे में ले लिया था जो अनरहोदार में है। वहीं सबसे पहले चेर्नोबिल को इसने हथिया लिया था जो इन दिनों सक्रिय नहीं है लेकिन इसे सही स्थिति में रखा गया है। यूक्रेन के पास 15 रिएक्टर व चार न्यूक्लियर प्लांट है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन व स्पेस एक्स के चीफ एक्जीक्यूटीव आफिसर एलन मस्क से बात की। बाइडन के साथ यूक्रेन के लिए आर्थिक सहायता व सुरक्षा में सहयोग को लेकर जेलेंस्की ने बातचीत की। वहीं एलन मस्क से बातचीत के बाद जेलेंस्की ने कहा कि अगले सप्ताह तक उनकेे देश के पास और भी सैटेलाइट इंटरनेट टर्मिनल होंगे। जेलेंस्की ने मस्क के प्रति आभार जताया। गुरुवार को राष्ट्रपति जेलेंस्की ने कहा था कि स्टारलिंक एकमात्र गैर रूसी कम्युनिकेशन सैटेलाइट है जो अब भी यूक्रेन में काम कर रहा है।

यूक्रेन में रूस की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ लगाए गए प्रतिबंधों का सिलसिला जारी है। अब वीजा, मास्टरकार्ड ने रूस में अपनी गतिविधियों पर रोक लगा दी।

रूस के हराने के लिए पश्चिम से यूक्रेन ने मांगी सहायता
यूक्रेन ने रूस को हराने के लिए पश्चिम से और सैन्य सहयोग देने की मांग की है। वहीं पुतिन ने पश्चिम को चेताया कि यदि नो फ्लाइ जोन का निर्धारण नहीं हो पाया तो युद्ध और व्यापक हो जाएगा। वहीं इजरायली प्रधानमंत्री शनिवार को अचानक रूस पहुंच गए और इसके बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से बात की।

यूरोप में यूक्रेन के लिए हो रहा प्रदर्शन
राष्ट्रपति ने रूसी हमलों से बचाव के लिए अमेरिका से एयरक्राफ्ट की मांग की है। साथ ही शनिवार को अमेरिकी सांसदों से बातचीत के दौरान रूस के तेल व गैस सेक्टर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की। साउथ कैरोलिना से रिब्लिकन सांसद लिंडसे ग्राहम ने कहा कि रूस की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने वाले किसी भी फैसले से यूक्रेन को फादा होगा और यह रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन के लिए अधिक मुश्किल हो सकता है।