मेरठ. चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में बीएड पाठ्यक्रमों में अध्ययन करने वाले ऐसे स्टूडेंट्स जिनके बीएड प्रथम परीक्षा परिणाम 2022 में डिटेन लिखा हुआ है. अगर अभी तक उन्होंने अपने दस्तावेज जमा नहीं कराए हैं तो वह जल्द से जल्द कर दें. अन्यथा उन्हें भविष्य में अनेकों परेशानियों से जूझना पड़ सकता है. इस संबंध में विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा वेबसाइट पर एक सर्कुलर भी जारी किया गया है.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने मुख्य वेबसाइट पर सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि विवि से संबंधित कॉलेजों में बीएड में अध्ययन करने वाले ऐसे छात्र जिनकी बीएड प्रथम वर्ष 2022 परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद नेट की मार्कशीट में डिटेन शब्द लिखा है. वह जल्द से जल्द अपने दस्तावेज एकत्रित करते हुए विश्वविद्यालय में जमा कराए, ताकि बीएड द्वितीय वर्ष 2023 के परीक्षा परिणाम में कोई परेशानी ना हो. अगर फिर भी छात्र- छात्राएं संबंधित दस्तावेज जमा नहीं करते तो उनकी मार्कशीट के आगे यही शब्द फिर से लिखा हुआ मिलेगा.

बताते चलें कि हर बार देखा जाता है कि काफी ऐसे स्टूडेंट होते हैं जो अपना माइग्रेशन, मार्कशीट की छाया प्रति परीक्षा शुल्क सहित अन्य प्रक्रियाओं को पूरा नहीं करते हैं. उनके परीक्षा परिणाम में इसी तरीके से डिटेन लिखा होता है. इसके बाद में कहीं भी जॉब के लिए अप्लाई करते हैं तो उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अबकी बार पहले ही विश्वविद्यालय द्वारा सभी को अवगत कराया गया है ताकि उन्हें परेशानी ना हो.