नई दिल्ली . आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मैच में एक छोटी पारी खेली, लेकिन एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टी20 कप्तान एरोन फिंच को पछाड़ा है.

विराट कोहली का बड़ा कारनामा
मुंबई . विराट कोहली ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 25 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली. उन्होंने इस पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में एरोन फिंच को पछाड़ दिया है. विराट कोहली टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं. टी20 क्रिकेट में एरोन फिंच के नाम 10585 रन हैं, विराट अब 10607 रन बनाकर एरोन फिंच से आगे निकल गए हैं.

T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन
T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली से अभी भी 4 खिलाड़ी आगे हैं. इस लिस्ट में सबसे आगे वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल है. क्रिस गेल ने टी20 क्रिकेट के 463 मैचों में 22 शतक और 88 अर्धशतक की मदद से 14562 रन बनाए हैं. क्रिस गेल के बाद इस लिस्ट में पाकिस्तान के शोएब मलिक, वेस्टइंडीज के खिलाड़ी किरोन पोलार्ड और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर का नाम आता है.

सीजन 15 में कोहली के आंकड़े
आईपीएल 2022 में विराट कोहली ने अभी तक 15 मैचों में 23.86 की औसत से 334 रन बनाए हैं. इस सीजन में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक ही निकले हैं. इस सीजन में विराट कोहली ने लीग स्टेज के 14 मैचों में 23.77 की औसत से 309 रन बनाए थे. आईपीएल 2022 में बने रहे के लिए दोनों टीमों के लिए ये मैच जीतना जरूरी है. इस मैच को जीतने वाली टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर मैच खेलेगी.