धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, प्रभु यीशु ने कई बड़े चमत्कार किए है, जो किसी सामान्य मनुष्य के वश की बात नहीं है. ऐसा करने के लिए उनको ईश्वर से शक्ति प्राप्त होती थी. वह बड़ी से बड़ी मुश्किलों को पल भर में सुलझा देते थे.
1. उनका सबसे बड़ा चमत्कार मौत पर जीत को माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि प्रभु यीशु ने मौत पर विजय प्राप्त कर ली थी. एक बार उन्होंने एक विधवा के जवान बेटे को दोबारा जीवित कर दिया था. ऐसे ही एक छोटी लड़की को भी ईसी मसीह ने जीवित कर दिखाया था. ऐसी भी मान्यता है कि प्रभु यीशु ने अपने सबसे प्रिय मित्र लाजर को भी जिंदा कर दिया था.
2. कहा जाता है कि जब अकाल पड़ गया था, तब ईसा मसीह ने अपने चमत्कार से पानी को दाख और मदिरा बना दिया था. दो बार तो उन्होंने कुछ मछलियों और रोटी से हजारों लोगों को भोजन करा दिया था और भोजन भी बच गया था.
3. एक समय प्रभु यीशु अपने शिष्यों के साथ नाव से गलील सागर में थे, तभी आंधी आने लगी, उनके शिष्य डर गए. तभी प्रभु यीशु ने आंधी को रुकने का आदेश दिया और आंधी रुक गई. एक बार तो प्रभु यीशु भयानक तूफान में सागर की लहर पर चले.
4. प्रभु यीशु मो मानव कल्याण के लिए ही थे. उन्होंने बहुत सारे बीमार लोगों को ठीक किया, जिसमें अंधे, लंगड़े, अपंग, कोढ़ी, मिरगी वाले लोग थे. वे सभी उनके चमत्कार से स्वस्थ हो गए. ऐसी मान्यता है कि उन्होंने हर बीमारी को दूर किया था.
5. दुष्ट स्वर्गदूत ईश्वर के दुश्मन हैं. वे कई बार इंसानों के शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और उनको परेशान करते हैं. लेकिन प्रभु यीशु ने वैसे लोगों को भी ठीक किया था. वे दुष्ट स्वर्गदूतों से कभी नहीं डरते.