झांसी. उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद अचानक चुनाव में भारी मात्रा में अवैध शराब का गोरखधंधा जोर पकड़ने लगा है. इसकी बानगी देखने को मिली बुंदेलखंड के झांसी जिले में. आबकारी विभाग की टीम ने रक्सा थाने की पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए कई ड्रमों में छिपाकर रखी गई 2250 लीटर शराब बरामद की. निकाय चुनाव में तस्करी के लिए छिपाई गई अवैध शराब को शराब तस्करों ने जमीन के अंदर ड्रमो में भरकर छुपाकर रखा था, इस पूरी साजिश को नाकाम करने के लिए बुलडोजर चलाया गया.

रक्सा थाना क्षेत्र के पवई गांव में कबूतरी अड्डे पर आबकारी व पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए जेसीबी मशीन बुलवाई. जमीन के अंदर छिपाई गई शराब की बड़ी खेप को मशीन की मदद से निकलवाकर जब्त किया गया. इसके बाद शराब तस्करों के खिलाफ केस भी दर्ज हुआ और एक्शन भी.

चुनाव को देखते हुए लगातार अवैध शराब की बिक्री व उत्पादन के खिलाफ बड़ा अभियान चला हुआ है. इसी अभियान के तहत झांसी जिले में हुई इस बड़ी कार्रवाई में ड्रमों के अंदर भर कर रखी गई 2250 लीटर अवैध शराब के साथ ही शराब बनाने वाले उपकरणों को भी पुलिस ने जब्त करते हुए चार शराब तस्करों पर मुकदमा लिखा और सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक यह शराब चुनाव के सिलसिले में ग्रामीण इलाकों में बांटे जाने की योजना थी.

दरअसल ये पूरा अभियान एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह की निगरानी में चला था. सिंह का कहना है कि झांसी में पूरे चुनाव भर इस तरह का अभियान हर दिन चलाया जाएगा. अवैध शराब की बिक्री किसी भी कीमत पर होनी नहीं दी जाएगी. अवैध शराब का उत्पादन करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी हाल में चुनाव के दौरान शराब का प्रलोभन देकर चुनाव जीतने की कोशिश करने वालों के खिलाफ भी मुकदमा लिखकर जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी.