पटना। पूर्व मंत्री व भाजपा नेता रामसूरत राय ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव असली यादव नहीं हैं। बिहार की जनता उन्हें पहचान चुकी है। नित्यानंद राय को धमकी देना महंगा पड़ेगा। नित्यानंद राय किसी की धमकी से डरने वाले नहीं। उन्होंने मांग की कि तेजस्वी यादव पर गुंडा एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होना चाहिए।
शुक्रवार को बिहार विधानसभा की कार्यवाही प्रारंभ होने के पूर्व परिसर में पूर्व मंत्री रामसूरत ने कहा, जो लोग समझते हैं नित्यानंद राय को धमका लेंगे वे गफलत में न रहें। नित्यानंद राय को धमकाने वाला खुद समाप्त हो जाएगा। रामसूरत बोले बिहार की जनता तेजस्वी यादव को समाप्त कर देगी। रामसूरत ने राष्ट्रीय जनता दल पर आरोप लगाया और कहा राजद के लोग वोटबैंक की राजनीति करते हैं। सत्ता में आते ही तेजस्वी बिहार में गुंडागर्दी करना चाहते हैं।
बता दें कि तेजस्वी यादव ने वक दिन पहले ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बिहार के राजद नेताओं पर सीबीआइ की कार्रवाई का विरोध करते हुए कहा था, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय गुरुग्राम में मॉल मामले में मनोहर लाल खट्टर से पूछताछ करें। इसी क्रम में उन्होंने नित्यानंद राय पर हमला करते हुए कहा था बिहार में राजनीति करना मुशिकल हो जाएगा। तेजस्वी के इस वार पर ही रामसूरत ने आज पलटवार किया।
गौरतलब है कि राजद के अन्य नेताओं ने भी सीबीआइ की छापेमारी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। तेजस्वी यादव, राज्यसभा सदस्य मनोज कुमार झा समेत अन्य ने इस कार्रवाई को जानबूझकर परेशान करने वाला हरकत बताया। इसको लेकर सदन से लेकर बाहर तक खूब गर्मागर्मी हुई। मनोज कुमार झा ने गुरुग्राम वाले मॉल को लेकर भी जमकर आपत्ति जताई।