पीलीभीत : बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जारकल्लिया में तीन दिनों के अंदर एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई। तीनों बच्चे बुखार से पीड़ित थे। बच्चों की मौत से गांव में दहशत है।

पीलीभीत के बरखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव जारकल्लिया में एक ही परिवार के तीन बच्चों की बुखार से एक-एक कर मौत हो गई। मामले की जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई। इसके बाद मुख्यालय से मलेरिया विभाग की टीम गांव पहुंची। बुखार संदिग्धों के नमूने लिए। तीन बच्चों की मौत से गांव में दहशत है।

गांव निवासी भगवान दास ने बताया कि 25 अक्तूबर को उनके पुत्र अनिल (05) वर्ष को बुखार आया। वह लोग उसे शहर के एक निजी अस्पताल लेकर आए। जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने पुत्र को भर्ती करने की सलाह दी। आर्थिक स्थिति अच्छी न होने पर वह पुत्र को लेकर वापस आ गए। इसके बाद पौटा के एक झोलाछाप से उसकी दवा लेने लगे। 27 अक्तूबर की सुबह उसकी मौत हो गई।

भगवान दास के भाई मंशाराम ने बताया कि उनकी पुत्री सोनम (04) को 26 अक्तूबर को बुखार आया। उसे जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया। परिवार के लोग उसे सोमवार को लखनऊ लेकर जाने वाले थे, लेकिन सुबह छह बजे उसकी मौत हो गई। इसके अलावा परिवार के ही चचेरे भाई रेवती प्रसाद ने बताया कि उनकी पुत्री सोमाया (05) वर्ष को 25 अक्तूबर को बुखार आया। देर रात अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हुई। इसके बाद रविवार रात करीब 12 बजे उसकी मौत हो गई।

एक ही परिवार के एक-एक कर तीन बच्चों की मौत से गांव में दहशत फैल गई। लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को जानकारी दी। इसके बाद मलेरिया विभाग की टीम ने गांव में पहुंचकर परिवार व आस-पास के लोगों के नमूने लिए।

सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया कि तीनों बच्चों की अलग-अलग कारणों से मृत्यु हुई है। जानकारी लगने पर टीम को मौके पर भेजा गया। गांव में लोगों की जांच के लिए नमूने लिए गए हैं।