कंकरखेड़ा। पुलिस ने बुधवार देर रात स्मैक की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान कविश निवासी गोविंदपुरी, अंकुर निवासी मेहंदी मोहल्ला व जुनैद निवासी जली कोठी के रूप में हुई है। गिरोह का मुखिया तस्लीम अपने अन्य दो साथियों के साथ फरार हो गया।

थाना पुलिस टीम आंबेडकर रोड पर गश्त कर रही थी। इसी बीच पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े छह संदिग्ध युवकों को देखा। पुलिस को देखकर आरोपी मौके से भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर तीन आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस तीनों आरोपियों को लेकर थाने आ गई। आरोपियों के पास से पुलिस ने पांच ग्राम स्मैक बरामद की है। इसकी कीमत 15 हजार रुपये बताई गई है। बृहस्पतिवार को पुलिस आरोपियों न्यायालय में पेश करेगी। आरोपियों के पास से दो हजार रुपए भी बरामद किए हैं।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि पूछताछ में आरोपियों ने फरार साथियों के नाम तस्लीम, शाहबाज व सुफियान बताए हैं। सरगना तस्लीम के कहने पर आरोपी कंकरखेड़ा व आसपास के क्षेत्र में स्मैक सप्लाई करते हैं। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में दबिश दे रही है।