मंदसौर जिले के सीतामऊ थाना क्षेत्र के दालौदा गांव में तालाब में नहाने के दौरान तीन बहनों की मौत हो गई। मृतक बच्चियों में दो सगी बहनें शामिल थीं। तीनों लड़किया नाबालिग थीं।

गोताखोरों ने तीनों के शव बरामद कर लिए हैं। मृतक बच्चियों के नाम आरती (15) पुत्री प्रकाश कुशवाह, उसकी छोटी बहन गायत्री उर्फ सोना (13) और राधा उर्फ विद्या (14) पुत्री लाला राम कुशवाह बताए गए हैं। मरने वालों में दो सगी बहनें थीं।