मेरठ। उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को एक सख्त आदेश दिया है। आदेश के अनुसार अब मेरठ समेत यूपी के दस जिलों में नाइट कर्फ्यू का समय बदल गया है। कहा गया कि जहां 2000 से अधिक सक्रिय मामले हैं वहां रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। सीएम ने कहा यह आदेश आज रात से ही लागू किया जाएगा।
बता दें कि लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर नगर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ और गोरखपुर सहित दस जनपदों में जहां 2000 से अधिक एक्टिव केस हैं वहां रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक रात्रि कर्फ्यू रहेगा।
रात्रि कर्फ्यू में सख्ती 250 चालान और 22 मुकदमे दर्ज
मेरठ में कोरोना का प्रकोप बढ़ता देखते पुलिस ने भी सख्ती कर दी। बुधवार को पुलिस ने रात में बेवजह हो रही आवाजाही रोकने के लिए मास्क न लगाने पर 250 लोगों के चालान किए, जबकि लॉकडाउन उल्लंघन के तहत 22 मुकदमे दर्ज किए।
हालांकि फोर्स की कमी के कारण रात्रि कर्फ्यू को पूरी तरह से लागू करने में दिक्कत आ रही है। पंचायत चुनाव में जिले की पुलिस दूसरे जनपदों में भेजी गई है। मंगलवार रात एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने शहर में रात्रि में निरीक्षण किया था। इस दौरान कई लोग बेवजह सड़कों पर को घूमते हुए दिखे थे।
इसके बाद एसएसपी ने बुधवार को मास्क न लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलवाया। इसके तहत 250 लोगों के चालान किए गए। लॉकडाउन का उल्लंघन के मामले में अलग-अलग थानों में 22 मुकदमे भी दर्ज किए गए। एसपी सिटी विनीत भटनागर का कहना है कि मंगलवार तक इस तरह के मामलों में सिर्फ तीन ही मुकदमे दर्ज किए गए थे।