नई दिल्ली. कई बार ऐसे मौके आते हैं, जब बहुत कम समय में आपको ज्यादा फंड जुटाना पड़ता है. ऐसे में ज्यादातर लोगों की सेविंग कम पड़ जाती है और उन्हें पैसों की जरूरत को पूरा करने के लिए किसी और की सहायता लेनी पड़ती है. ऐसी परिस्थितियों में घर में रखी ज्वैलरी इमरजेंसी में पैसे जुटाने में आपकी मदद कर सकती है.

जी हां, गोल्ड लोन. मार्केट में ऐसी कई वित्तीय संस्थाएं आपको ज्वैलरी पर लोन उपलब्ध करवाती हैं. ऐसे लोन के लिए ज्वैलरी को एक गारंटी सोर्स के तौर में रखा जाता है. गोल्ड लोन स्कीम के तहत ये संस्थाएं कीमती धातु गिरवी रखने पर आसानी से लोन दे देती हैं. वहीं, ग्राहकों के लिए भी गोल्ड लोन लेने के कई फायदे हैं. यही कारण है कि गोल्ड लोन ने बहुत कम समय में लोगों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की है. यहां हम कुछ ऐसी स्थितियों का जिक्र कर रहे हैं, जब आपको गोल्ड लोन लेने के बारे में सोचना चाहिए.

ज्यादातर लोगों को अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए जब पैसों की जरूरत पड़ती है तो उन्हें कहीं न कहीं से लोन लेना पड़ता है. ऐसी स्थिति में अपने कारोबार को प्रभावित किए बगैर पैसे जुटाने में गोल्ड लोन आपकी काफी मदद कर सकता है. ऐसे में आप गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

कई बार आप अच्छे कॉलेज में दाखिला हो जाने पर भी उसकी फीस के लिए पैसे नहीं जुटा पाते हैं. वहीं क्रेडिट स्कोर, मंथली इनकम जैसे कई कारणों से एजुकेशन लोन लेने में भी मुश्किल हो जाती है. ऐसे में अगर आपके परिवार के किसी सदस्य का एडमिशन किसी नामचीन कालेज के कोर्स में हो जाता है तो उस कोर्स की फीस भरने के लिए फंड जुटाने का बढ़िया जरिया गोल्ड लोन है. बाकी लोन्स की तुलना में गोल्ड लोन पर ब्याज दर कम होती है. वहीं, लोन चुकाने के लिए भी वित्तीय संस्थान काफ़ी सहूलियल भी देते हैं.

इमरजेंसी हेल्थ केयर की स्थिति या परिवार के किसी सदस्य को अचानक से गंभीर बीमारी हो जाने पर इलाज के लिए एक साथ ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है. ऐसे में गोल्ड लोन आपके काम आ सकता है. यह कम इंट्रेस्ट पर मिलने के साथ-साथ कर्ज देने वाले को भी सिक्योरिटी देता है. इसलिए हॉस्पिटल में होने वाले खर्च को पूरा करने में यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है.