मेरठ. यूपी में मानसून आ चुका है। 2 दिनों के भीतर लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, गाजियाबाद समेत पूरे प्रदेश में बारिश हुई है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शुक्रवार को 29 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। 3 जुलाई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा। शुक्रवार की बात करें तो सहारनपुर में बूंदाबांदी हुई। लखनऊ, वाराणसी, आगरा, मेरठ, अयोध्या में हल्के बादल छाए रहे। आज इन जगहों पर बारिश होने की संभावना है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया, ”इस बार मानसून का आगमन बहुत जोरदार हुआ है। उम्मीद है कि पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश होगी। 3 जुलाई के बाद यूपी में कुछ दिन के लिए बारिश थमेगी। 15 जुलाई के बाद फिर से बारिश होगी।”
मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार से प्रदेश के करीब 29 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है। अब अगले तीन दिनों तक बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर और इसके आसपास के इलाकों में बारिश हो सकती है।
कानपुर में आज शाम तक बारिश की संभावना है। तापमान 8°C तक नीचे गिर गया है। अधिकतम तापमान 28°C बना है। गोरखपुर पहुंचे सीएम योगी ने अफसरों से कहा, “शहर में जलभराव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मानसून आ चुका है, इसलिए अधिकारियों-कर्मचारियों को ज्यादा सजग रहने की जरूरत है। ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो और कोई हादसा न होने पाए”।
अयोध्या में सुबह साढ़े आठ बजे तक रुक-रुक कर हल्की धूप निकलती रही। इसके बाद बादल छाने लगे। मौसम विभाग के अनुसार शाम तक बारिश की संभावना है। दरअसल, गुरुवार को हुई पहली बारिश से गोरखपुर शहर में जलभराव को लेकर अखिलेश यादव ने तंज किया था। उनका ट्वीट आप नीचे पढ़ सकते हैं।
यूपी के 9 शहरों में टेम्परेचर, बारिश और नमी के आंकड़े
सिटी मैक्सिमम (°C) मिनिमम (°C) बारिश/नमी
गोरखपुर 25.8 24 84%
वाराणसी 30.2 24.2 70%
लखनऊ 33 27.6 82%
कानपुर 33.3 28 84%
प्रयागराज 34.2 28.4 82%
मेरठ 35.4 25.6 84%
आगरा 40.8 29.4 76%
झांसी 38.4 28.2 66%
बरेली 33.3 27.5 81%