मेरठ। सर्राफा बाजार में सोना चांदी की कीमतों में पिछले एक सप्ताह में बदलाव आया है। एक तरफ जहां सोना सस्ता हुआ है वहीं चांदी के दाम में बढ़ोत्तरी हो रही है। आज मेरठ में सोने की कीमत में कमी आई है। जबकि चांदी के दाम बढ़े है। आज मेरठ में सोने के दाम में 100 रुपये प्रति दस ग्राम की कमी आई है। इसके बाद मेरठ में सोने की कीमत 52,080 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच गई। वहीं चांदी के दाम में आज मंगलवार को 650 रुपये प्रति किग्रा की बढ़ोत्ती हुई। जिसके बाद चांदी के दाम 63,780 रुपये प्रति किग्रा पर पहुंच गई है। यानी चांदी के भाव बढ़ रहे हैं और सोने के घट रहे हैं। इस कारोबारी हफ्ते में सोने के भाव में कमी दर्ज की गई है। जबकि चांदी के भाव में उछाल आया है।
मेरठ बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के अनुसार व्यापारी सप्ताह 30 मई से 3 जून के बीच 24 कैरेट सोने का औसत भाव 51,184 रहा। अब बढ़कर 52,080 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी का दाम अब 62,788 से बढ़कर 63,780 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया है। बता दें कि आईबीजीए की ओर से जारी कीमतों में शुध्दता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिल जाती है। ये दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के होते हैं। आईबीजीए द्वारा जारी किए गए दाम पूरे देश में मान्य होते हैं। इसकी कीमतों में जीएसटी शामिल नहीं होती।
पिछले एक सप्ताह में सोने के दाम
03 जून 2022 52,480 रुपये प्रति दस ग्राम
02 जून 2022 51,990 रुपये प्रति दस ग्राम
01 जून 2022 52,060 रुपये प्रति दस ग्राम
31 मई 2022 52,120 रुपये प्रति दस ग्राम
30 मई 2022 52,120 रुपये प्रति दस ग्राम
बीते एक सप्ताह में बदला चांदी का भाव
03 जून 2022 63,810 रुपये प्रति किलोग्राम
02 जून 2022 63,040 रुपये प्रति किलोग्राम
01 जून 2022 62,570 रुपये प्रति किलोग्राम
31 मई 2022 63,350 रुपये प्रति किलोग्राम
30 मई 2022 63,590 रुपये प्रति किलोग्राम