अगर आप सोने-चांदी की खरीद करने वाले हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आज सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट आई है. ऐसे में आपके पास सस्ते रेट पर सोना-चांदी खरीदने का शानदार मौका है. सोने-चांदी की खरीद से पहले आज के लेटेस्ट रेट के बारे में पता कर लें. अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपके लिए यह पता करना जरूरी है कि आज सोना-चांदी किस रेट पर मिल रहा है. यहां हम आपको सोने-चांदी के लेटेस्ट रेट के बारे में बताने जा रहा हैं. जिससे आपको पता लग जाएगा कि आज आपके लिए सोना-चांदी खरीदना कितना फायदेमंद रहेगा.

देश में आज यानी 12 मई को 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) 540 रुपये यानी 0.88% की गिरावट के साथ 61,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है. जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत (Gold Price Today) 55,910 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है. वहीं, अगर चांदी की बात करें तो आज चांदी (Silver Price) भी सस्ती हुई गई है. आज चांदी की कीमत 3.21% यानी 2400 रुपये प्रतिकिलो घटकर 72,400 रुपये प्रतिकिलो हो गई है.

दिल्ली में 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का रेट 61,840 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 56,650 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

मुंबई में 24 कैरेट सोना 61,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम बिक रहा है.

कोलकाता में 24 कैरेट सोना 61,690 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 56,550 रुपये प्रति 10 ग्राम मिल रहा है.

चेन्नई में 24 कैरेट सोने का रेट 52,285 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने का रेट 47,927 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध (99.9 प्रतिशत) माना जाता है. 24 कैरेट सोने का इस्तेमाल सोने के सिक्के और बार बनाने में होता है. जबकि 22 कैरेट सोना ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर माना जाता है.