आगरा। आगरा सिटी जोन के एक थाने में तैनात एक इंस्पेक्टर की रंगीनमिजाजी सुर्खियों में है। सोशल मीडिया पर एक युवती के साथ उनकी चैट वायरल हुई है। इसके पहले भी थानेदार की शिकायत डीसीपी सिटी तक पहुंची थी, लेकिन शिकायत रफा-दफा हो गई। जिले में बाहर से आए इंस्पेक्टर को थाने में चार्ज संभाले कुछ ही समय हुआ है। उनकी रंगीनमिजाजी की चर्चा थाने में खूब होती है।

इसके कुछ अंश अधिकारियों तक पहुंचे हैं। थानेदार एक युवती से घर आने की कहते हैं। इस पर युवती ने लिखा कि हमारे मकान पर एलाऊ नहीं है। भइया-भाभी ने बोल रखा है। मकान मालिक हैं, जहां हम रहते हैं। इसके जवाब में इंस्पेक्टर की तरफ से गुस्से वाला इमोजी भेजा गया है। लोग इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि आखिर वह घर पर जाना क्यों चाहते थे।

बताया जा रहा है कि युवती एक युवक के साथ किसी काम से थाने पर गई थी। बाद में इंस्पेक्टर से उसकी मुलाकातें होने लगीं। चैट वायरल क्यों की गई, यह सवाल भी उठ रहा है। मामला अधिकारियों के संज्ञान में है। अधिकारी पता लगा रहे हैं कि आखिर मामला क्या है। जिस युवती की फोटो वायरल हो रही है, उसका थाने जाने का मकसद क्या था। इंस्पेक्टर की एक शिकायत पहले भी आ चुकी है।