सहारनपुर। थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव भाभरी में घर के बाहर खेलते समय लापता हुई पांच साल की बच्ची का शव उसके घर के पीछे प्लाट में बोरे में पड़ा मिला। बच्ची की गला दबाकर हत्या की गई। पुलिस ने परिवार की एक महिला को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है। प्राथमिक जांच में आया है कि महिला ने एक युवक के साथ मिलकर बच्ची की हत्या की है। हालांकि वह बार-बार बयान बदल रही है।

गांव भाभरी निवासी पांच वर्षीय वैशाली पुत्री सचिन कपूर शनिवार दोपहर को घर के बाहर से खेलते समय संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई थी। परिजनों ने रिश्तेदारी और आसपास के गांव एवं जंगल में बच्ची की तलाश की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लग पाया। परिजनों ने रविवार देर रात थाना गागलहेड़ी पुलिस को सूचना देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। सोमवार दोपहर वैशाली के घर के पीछे खाली पड़े प्लाट में उसका शव बोरे में बंद पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक और सीओ सदर रुचि गुप्ता ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मुंह दबाकर हत्या करने का खुलासा हो गया।

बच्ची की हत्या के बाद पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की। देर रात तक हुई जांच में परिवार की एक महिला शक के दायरे में आई, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि महिला बार-बार बयान बदल रही है। हालांकि प्राथमिक जांच में आया कि महिला का किसी युवक के साथ संबंध है। बच्ची ने दोनों को एक साथ देख लिया था। जिसके बाद महिला और युवक ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बोरे में बंद कर पीछे प्लाट में फेंक दिया। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।