मेरठ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 26 और 27 अगस्त को मेरठ मंडल के दौरे पर रहेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार सीएम 26 अगस्त को पहले हापुड़ आएंगे। उसके बाद मेरठ आएंगे। मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम में छात्र- छात्राओं को टेबलेट भी वितरण करेंगे। इससे पहले सीएम 10 मई को मेरठ में क्रांति दिवस पर आए थे। जहां उन्होंने शहीद स्मारक पर अमर शहीदों को नमन किया था।

तैयारियों में जुटे अफसर
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। सीएम के कार्यक्रम से पहले अधिकारियों को कानून व्यवस्था बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है। पिछले 3 दिनों में मेरठ में पांच हत्याएं हुई हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारी कार्यक्रम को लेकर जुटे हुए हैं। वहीं मुख्यमंत्री मेरठ मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी करेंगे।

सुरक्षा को लेकर बनाया जा रहा प्लान
मुख्यमंत्री के दौरे का सुरक्षा का कड़ा प्लान बनाया जा रहा है। सीएम मेरठ मंडल के हापुड़, मेरठ और बुलंदशहर जिले में कार्यक्रम हैं। तीन जिलों में कार्यक्रम को लेकर दूसरे जिलों से भी सुरक्षा का प्लान बनाया जा रहा है। जहां बाहरी जिलों से भी फोर्स की मांग की गई है। मेरठ मंडल के कमिश्नर सुरेंद्र सिंह, डीएम दीपक मीणा और पुलिस अधिकारी सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में जुटे हैं।