नई दिल्ली| देशभर के विभिन्न राज्यों में इन दिनों मॉनसून की वजह से जमकर बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वी और मध्य भारत में 18-19 अगस्त को भारी बरसात होने जा रही। इसके अलावा, 20 अगस्त से नॉर्थईस्ट इंडिया में भी बारिश का दौर और तेज होने जा रहा है। 20 अगस्त से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों और उसके आसपास के इलाकों में भी तेज बारिश का पूर्वानुमान है।
पूर्वी भारत के लिए मौसम विभाग ने कहा है कि ओडिशा में 18 और 19 अगस्त को भारी बारिश होगी। इसके अलावा, झारखंड, पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 18 अगस्त, बिहार और सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम में 22 अगस्त को तेज बरसात होगी। वहीं, मध्य भारत की बात करें तो मध्य प्रदेश, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 18 और 19 अगस्त को तेज बारिश का अलर्ट है।
नॉर्थईस्ट इंडिया की बात करें तो असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश में 18-22 अगस्त के बीच मूसलाधार बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत में उत्तराखंड में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश होगी, जबकि पूर्वी यूपी में 18 और 22 अगस्त, हिमाचल प्रदेश और पश्चिमी यूपी में 22 और 22 अगस्त को तेज बरसात होने वाली है। दक्षिण भारत को लेकर मौसम विभाग का अनुमान है कि तटीय आंध्र प्रदेश में 18 अगस्त, तेलंगाना में 18 और 19 अगस्त को भारी बरसात देखने को मिलेगी।
बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र निर्मित होने के कारण ओडिशा में पिछले 24 घंटों में कई इलाकों में भारी बारिश हुई। एक अधिकारी ने शुक्रवार के यह जानकारी दी। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भुवनेश्वर और कटक शहर सहित ओडिशा के 18 जिलों में हल्की से भारी बारिश होने और तेज हवाएं चलने,बिजली कड़कने को लेकर शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया है। स्थानीय मौसम कार्यालय ने कहा कि कम से कम छह स्थानों में बेहद भारी बारिश दर्ज की गई। शुक्रवार सुबह साढ़े आठ बजे क्योंझर जिले के तेलकोई में 182.6 मिमी, कटक जिले के बांकी में 182 मिमी, पुरी जिले के पीपीली में 122 मिमी, क्योंझर जिले के चामपुआ में 120.6 और बोलांगीर जिले के देवगांव में 107 मिमी बारिश हुई। इनके अलावा खुर्दा में 88 मिमी,हीराकुड में 87.8, नबरंगपुर में 81, क्योंझर में 70.6, पुरी में 69.6, भुवनेश्वर में 63.8 और टिटलागढ़ में 60.8 मिमी बारिश हुई।