नई दिल्ली। भारतीय बाजार में टोयोटा की गाड़ियों की डिमांड रहती है। वहीं टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अपने सबसे अधिक बिकने वाले वाहन में से एक इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है। जहां एमपीवी की कीमत में 23,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है, वहीं एसयूवी 77,000 रुपये और महंगी हो गई है।
कीमत में बढ़ोतरी होने के बाद टोयोटा इनोवा क्रिस्टा पेट्रोल वेरिएंट की कीमत बेस GX MT 7-सीटर के लिए 17.45 लाख रुपये से लेकर टॉप-एंड ZX AT 7-सीटर के लिए 23.83 रुपये तक की हो गई है। यानी अब आपको अपना बजट बढ़ाना होगा इन गाड़ियों को खरीदने के लिए। इनोवा डीजल मॉडल की कीमत 19.13 लाख – 26.77 लाख रुपये के अंदर हो गई है।
Toyota Fortuner 7-सीटर SUV दो पेट्रोल वेरिएंट- 4X2 MT और 4X2 AT में आती है। इस मॉडल की कीमत 32.59 लाख रुपये और 34.18 लाख रुपये के बीच है। 4X2 MT और AT डीजल वेरिएंट की कीमत 35.09 लाख रुपये – 37.37 लाख रुपये के बीच है। वहीं इसके 4X4 मैनुअल डीजल वेरिएंट की कीमत 38.93 लाख रुपये है, 4X4 ऑटोमेटिक डीजल मॉडल की कीमत 41.22 लाख रुपये है।
आपको बता दें फॉर्च्यूनर लीजेंडर 4X2 एटी, लीजेंडर 4X4 एटी और जीआर स्पोर्ट 4X4 एटी डीजल वेरिएंट की कीमत में 77,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब आपके लिए ये मॉडल नए कीमत के हिसाब से 42.82 लाख रुपये, 46.54 लाख रुपये और 50.34 लाख रुपये में उपलब्ध है। टोयोटा कैमरी हाइब्रिड और वेलफायर हाइब्रिड की कीमतों में भी लगभग 90 हजार रुपये और 1,85,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब हाइब्रिड सेडान की कीमत 45.25 लाख रुपये और लग्जरी एमपीवी की कीमत 94,45,000 रुपये है।