तिरुपति, ऑटो डेस्क। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जहां मर्सिडीज और ट्रैक्टर में हुई टक्कर में ट्रैक्टर के परखच्चे उड़े हुए दिखाई दे रही है। हालांकि, ये काफी दुख:द वीडियो है, लेकिन लोग मर्सिडीज की वाहवाही करने से नहीं चूक रहे हैं। याद रहे ये वहीं मर्सिडीज की गाड़ी है, जिससे टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की सड़क दुर्घटना में मौत हुई थी। उस समय मर्सिडीज के सेफ्टी को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
मर्सिडीज से टक्कर के बाद दो हिस्सों में टूट गया ट्रैक्टर, हादसा तिरुपति के पास हुआ|
घटना के बाद लोगों को ‘साइरस मिस्त्री’ की याद आ गई। मिस्त्री भी मर्सिडीज़ कार में सवार थे। pic.twitter.com/Pk9vWucNKj
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) September 27, 2022
दरअसल, आंध्र प्रदेश के तिरुपति के पास चंद्रगिरी बाईपास रोड पर मर्सिडीज बेंज कार से आमने-सामने की टक्कर के बाद एक ट्रैक्टर के दो टुकड़े गए। यह घटना उस समय हुई जब विपरीत दिशा से आ रहा एक ट्रैक्टर मर्सिडीज बेंज कार के सामने आ गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कार के केवल आगे के हिस्से को क्षतिग्रस्त देखा जा सकता है, जबकि ट्रैक्टर दो भागों में बंट गया है। कथित तौर पर, ट्रैक्टर चालक मामूली रूप से घायल हो गया, जबकि कार में सवार पैसेंजर सेफ हैं।
हाल ही में देश के मशहूर पर्सनालिटी टाटा संस के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की मर्सिडीज गाड़ी से हुई सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। लोगों ने उस इस गाड़ी को लेकर काफी बवाल काटा था और इसके सेफ्टी को लेकर कई सवाल किए थे। बता दें, मिस्त्री जिस कार से सफर कर रहे थें उसमें कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। लेकिन एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस Mercedes-Benz GLC 220d कार के रियर सीट पर बैठने वाले पैसेंजर्स के लिए एयरबैग सुविधा नहीं दिय गया है। जिस वक्त हादसा हुआ उस वक्त सायरस मिस्त्री पीछे की सीट पर बैठे थे। अगर पैसेंजर सीट पर एयरबैग होता तो पूर्व चेयरमैन की जान बच सकती थी।