शाहजहांपुर. यूपी के शाहजहांपुर मे ट्रैक्टर ट्राली से हुए दर्दनाक हादसे में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 27 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. मेडिकल कॉलेज में भर्ती 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. इस हादसे में सबसे ज्यादा मृतकों की संख्या बच्चों और महिलाओं की है.
बताया जा रहा है कि कथा शुरू होने से पहले सभी महिलाएं और बच्चे एक ट्राली में बैठकर गर्रा नदी के पुल पर पहुंचे थे. इस दौरान ट्रैक्टर चालक ने ओवरटेक की कोशिश की तो यह ट्रैक्टर ट्राली तो रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी. घटना में ट्राली में दबकर 13 लोगों की मौत हो गई. इस घटना के बाद पुलिस और प्रशासन सभी मृतकों का देर रात में पोस्टमार्टम कराया है, अब एक ही गांव में अंत्येष्टि कराने की तैयारी है. इसके साथ ही गांव सनौरा में लायन ऑर्डर मेनटेन करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है. पीड़ित परिवारों को सरकार की तरफ से मदद देने का ऐलान केंद्र सरकार की ओर से किया गया है. मृतकों को 2-2 लाख जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए देने के लिए प्रशासन तैयारी कर रहा है.
मामला थाना तिलहर के सनावड़ा गांव का है, जहां दोपहर जब सभी श्रद्धालु एक ट्राली में बैठकर गाजे-बाजे के साथ कलश में जल भरने के लिए गर्रा पुल पर पहुंचे. इसी दौरान ट्राली ट्रैक्टर चालक ने ओवरटेक करते हुए जब रेस बढ़ाई इसी दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे जा गिरी थी. मौके पर ही 11 लोगों की मौत हो गई थी, 29 घायलों को जिला अस्पताल में ले जाया गया था. इस दौरान रास्ते में दो और लोगों ने दम तोड़ दिया था.
मेडिकल कॉलेज में भर्ती 3 लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों की टीम ने सभी का मेडिकल किया है, जिससे यह पता लगा है कि ट्रैक्टर की ट्राली से सबसे अधिक लोगों की हड्डी में चोट आई हैं, जिनमें लेक्चर होने से किसी के पैर की हड्डी टूटी है तो किसी की हाथ की. यही नहीं, सिर में तीन लोगों की छोटे होने से उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.