सहारनपुर में मंगलवार को नागल क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से चालक की नीचे दबकर मौत हो गई। बताया गया कि ट्रॉली में लकड़ियां लदी हुई थीं। जिन्हें लेकर चालक यमुनानगर बेचने के लिए जा रहा था।
जानकारी के अनुसार नागल थाना क्षेत्र अंतर्गत गागलहेड़ी देवबंद स्टेट हाईवे पर लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि मुजफ्फरनगर के भोपा थानाक्षेत्र के गांव रूढकली फतेहअली निवासी (40) जावेद पुत्र एजाज ट्रैक्टर ट्रॉली में पॉपुलर की लकड़ी भरकर यमुनानगर बेचने जा रहा था।
देवबदं स्टेट हाईवे पर नागल के पास चौधरी पेट्रोल पंप के निकट अचानक ट्रैक्टर असंतुलित हो गया, जिसके बाद सड़क किनारे ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई, जिससे फतेहअली लकड़ी से लदी ट्रॉली के नीचे दब गया।
बताया गया जब तक पुलिस मौके पर आकर उसे निकालती तब तक उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके मोबाइल से उसके परिजनों को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ देवबंद दुर्गा प्रसाद तिवारी ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी।