सहारनपुर। सहारनपुर में अंबाला रोड स्थित मेला गुघाल पुल पर अनियंत्रित होकर कार नीचे जा गिरी। हादसे में भाजपा नेता के पुत्र और उसके साथी छात्र की मौत हो गई, जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने बिना किसी कार्रवाई के शवों का अंतिम संस्कार करा दिया। तीसरे घायल अमित का देहरादून के अस्पताल में उपचार चल रहा है। तीनों दोस्त सरसावा में अमित की बहन के घर से होली खेलकर कार से लौट रहे थे।
नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू माधवनगर निवासी रोहन (18 वर्ष) के पिता संजीव विश्वकर्मा भाजपा केशव मंडल के उपाध्यक्ष हैं। रोहन इंटरमीडिएट का छात्र था। इसी मोहल्ले में रहने वाला उसका दोस्त रोहित (24 वर्ष) पुत्र प्रेम कुमार पीसीएस की तैयारी कर रहा था। वहीं, देहरादून रोड निवासी अमित पाल (26 वर्ष) भी पढ़ाई कर रहा है।
सोमवार सुबह तीनों दोस्तों ने होली खेली। इसके बाद सरसावा में रहने वाली अमित की बहन के घर चले गए। पुलिस के मुताबिक, जब वह लौट रहे थे अंबाला रोड पर दोपहर करीब एक बजे मेला गुघाल पुल पर कार अनियंत्रित होकर नीचे जा गिरी। हादसे में रोहित, रोहन और अमित गंभीर रूप से घायल हो गए। थाना कुतुबशेर पुलिस इन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां परिजन और मोहल्ले के लोग भी पहुंच गए। जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने इन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। पहले परिजन दिल्ली रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इन्हें लेकर पहुंचे और वहां से देहरादून के अस्पताल में ले गए, जहां रोहित और रोहन की मौत हो गई, जबकि अमित का उपचार चल रहा है।
इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी और बिना पोस्टमार्टम के नुमाइश कैंप स्थित श्मशान घाट में दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। परिजनों को महापौर संजीव वालिया, महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा, महानगर महामंत्री किशोर शर्मा, नरेश धनगर सहित अनेक भाजपा नेताओं ने सांत्वना दी।
समय रहते मिलता उपचार तो बच सकती थी जान
दुर्घटना में घायल हुए तीनों दोस्तों को पुलिस पहले तो जिला अस्पताल लेकर पहुंची और परिजन भी वहां आ गए। भाजपा महानगर महामंत्री किशोर शर्मा व परिजनों का कहना है कि इमरजेंसी में प्राथमिक उपचार भी तीनों घायलों को नहीं दिया और हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजनों ने जब पूछा की कहां बेहतर उपचार मिलेगा तो चिकित्सकों ने कोई जानकारी नहीं दी। अस्पताल के कई डाक्टरों को फोन मिलाए तो उनके नंबर बंद मिले। महानगर महामंत्री किशोर शर्मा का कहना है कि वह सरकार से अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही की शिकायत करेंगे। रोहन और रोहित को समय रहते उपचार मिलता तो उनकी जान बच सकती थी। दो घंटे चिकित्सकों की लापरवाही की वजह से घायलों को उपचार नहीं मिल पाया।
इनोवा कार द्वारा टक्कर मारने की आशंका
रोहन के पिता संजीव विश्वकर्मा और रोहित के परिजनों को आशंका है कि मेला गुघाल पुल पर इनोवा कार चालक ने इनकी कार में टक्कर मारी, जिस वजह से कार अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी। परिजन अपने स्तर से इसकी छानबीन करा रहे हैं। परिजनों का दावा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने यह जानकारी दी है, जिसकी शिकायत थाना कुतुबशेर पुलिस से भी की गई।