बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर में बुधवार को स्योहारा के एक ही परिवार के तीन युवकों की गजरौला-धनौरा के बीच हुई सड़क दुर्घटना में दुखद मौत हो गई। मौत की खबर आने पर परिवार में कोहराम मच गया।तीनों युवक धनौरा में एक शादी में शामिल होकर गजरौला में वलीमे में शामिल होने बाइक जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह बड़ा बाजार मोहल्ला भटियारी सराय के अरबाज उर्फ बलवा 20 वर्ष, वसीम अहमद 20 वर्ष, मोहम्मद सलमान 19 रिश्तेदारी में एक शादी में शामिल होने के लिए हंसी खुशी घर से धनौरा गए थे। गुरुवार को गजरौला में वलीमा होना था। जिसमें शामिल होने के लिए ये तीनों युवक शाम पांच बजे  बाइक से गजरौला जा रहे थे।

धनौरा से गजरौला जाते हुए रास्ते में ट्रैक्टर ट्राली में पीछे से जाकर घुस गई। जिससे दो युवकों की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे युवक की इलाज के लिए  मेरठ ले जाते हुए मौत हो गई। मौत की खबर मिलने से परिवार में कोहराम मच गया।